14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘निस्तारण में लाएं गतिÓ, सीएमएलसी की बैठक

सीएमएलसी की बैठक संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में भरतपुर-धौलपुर जिलों के सैन्य क्षेत्र की भूमि से संबंधित परिवादों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajesh Kumar Khandelwal

Jul 27, 2017

सीएमएलसी की बैठक संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में भरतपुर-धौलपुर जिलों के सैन्य क्षेत्र की भूमि से संबंधित परिवादों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने संबंधित जिलों के जिला कलक्टरों को जिला स्तर पर निस्तारित होने वाले परिवादों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने और राज्य स्तर के परिवादों के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैन्य भूमि के नामांतकरण एवं सीमाज्ञान संबंधी परिवादों का निस्तारण करते समय सेना के अधिकारी को शामिल किया जाए।

उन्होंने सैन्य क्षेत्र की भूमि में हुए अन्य विभागीय आवंटन के बदले में अन्य सिवायचक भूमि का आवंटन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर धौलपुर शुचि त्यागी ने बताया कि धौलपुर स्थित सैंट जार्ज किंग विद्यालय जो वर्तमान में धौलपुर मिलिट्री स्कूल के नाम से संचालित है, जिसके पास लगभग 75 बीघा जमीन है, जबकि वर्तमान में 200 बीघा अतिरिक्त भूमि पर कब्जा कर रखा है।

राज्य सरकार की ओर से केसर महल को पुरामहत्व का भवन घोषित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। इसके बदले में सेना को भूमि का प्रत्यावर्तन करने के प्रस्ताव चाहे गए हैं, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं।

बैठक में जिला कलक्टर भरतपुर डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि भरतपुर में सेना के पास सेवर फोर्ट एवं एम्यूनिशन डिपो कंजौली क्षेत्र की भूमि है, जिनमें सेवर फोर्ट क्षेत्र की भूमि का विवाद राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र की भूमि से संबंधित है। सेना की ग्राम मालीपुरा स्थित भूमि जो निजूल संपत्ति के नाम पर दर्ज है, उसका नामांतकरण सेना की ओर से आवेदन करने पर उनके नाम किया जाना संभव है।