
राष्ट्रपति रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को रखे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल सहित संगठन के पदाधिकारियों ने जूते-चप्पल उतारे बिना माल्यार्पण कर दिया।
विधायक द्वारा कार्यक्रम के फोटो सोश्यल साइट पर अपलोड कर देने के बाद से लोगों की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं और यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राजावत की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ था।
सोश्यल साइट पर फोटो देखने के बाद आलोचनात्मक प्रतिक्रिया देने में स्थानीय नेता भी पीछे नहीं रहे। अपलोड फोटो में विधायक बंशीवाल, किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष धर्मसिंह चौधरी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह जूते-चप्पल पहने हुए नजर आ रहे हैं जबकि कार्यकर्ता बिना जूते चप्पल नजर आ रहे हैं।
मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजावत का कहना है कि उन्होंने जूते उतार कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया, लेकिन उन्हें उस समय इस बात का ध्यान नहीं था कि दूसरे लोगों ने ऐसा किया है या नहीं। राष्ट्रपति रहे कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए जिन्होंने भी जूते-चप्पल पहन रखे हैं, उन्होंने अशोभनीय व्यवहार किया है।
Published on:
28 Jul 2017 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
