scriptजब सेना से रिटायर्ड पिता ने बेटी, नाती-नातिन का एक साथ देखा शव तो चीख कर रो पड़े, संदिग्ध मौत पर पुलिस को मिले अहम सुराग | Important clues found by Bhilai police in Jamul suicide case | Patrika News
भिलाई

जब सेना से रिटायर्ड पिता ने बेटी, नाती-नातिन का एक साथ देखा शव तो चीख कर रो पड़े, संदिग्ध मौत पर पुलिस को मिले अहम सुराग

दो बच्चों की हत्या कर मां की खुदकुशी (Suicide in Bhilai)करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस (Bhilai police) को प्रारंभिक जांच में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। (Bhilai crime news)

भिलाईAug 14, 2019 / 10:58 am

Dakshi Sahu

bhilai suicide case

जब सेना से रिटायर्ड पिता ने बेटी, नाती-नातिन का एक साथ देखा शव तो चीख कर रो पड़े, संदिग्ध मौत पर पुलिस को मिले अहम सुराग

भिलाई. दो बच्चों की हत्या कर मां की खुदकुशी (Suicide in Bhilai)करने के मामले में पुलिस (Bhilai police) ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में कुछ गौर करने वाली बातें सामने आई हैं पर पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सारे तथ्य स्पष्ट होंगे। मंगलवार को मीरा सिंह, पुत्र प्रत्युश सिंह और बेटी सुप्रिया सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। शाम को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।
(Bhilai crime news)

शवों का निरीक्षण
सुपेला अस्पताल के मॉरच्यूरी में एक महिला और दो पुरुष डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने से पहले जामुल थाना प्रभारी धरम सिंह मंडावी ने तीनों शवों की निरीक्षण किया। उसके बाद परिजन को सौंप दिया। बेटी मीरा सिंह और नाती प्रत्युश के मुंह में सफेल रुमाल ठंूसा हुआ था। योगेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। मैं भी फोर्स से सेवानिवृत्त हूं। आत्महत्या करने वाला कभी मुंह में रूमाल ठूंसकर फांसी पर नहीं लटकेगा।
सबसे पहले एसीसी के डॉक्टर द्विवेदी व अनिल कुमार पहुंचे थे
घटना के बाद रंजीत ने सबसे पहले एसीसी के डॉक्टर महेश द्विवेदी और एचआर हेड अनिल कुमार को बुलाया। दोनों घटना के दिन करीब 10.50 बजे घर पहुंच गए थे। इसके बाद रंजीत के मकान में गार्ड तैनात कर दिया। कॉलोनी में आने जाने वालों की चेकिंग भी तेज कर दी। कॉलोनी वालों के अलावा किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था। पुलिस को करीब 12 बजे घटना की सूचना दी गई। पुलिस डॉ. द्विवेदी और अनिल कुमार से भी पूछताछ करेगी। (Bhilai crime news)
शवों के निशान देखे, शंका होने पर डायरी में किया नोट
पोस्टमार्टम करने से पहले जामुल थाना प्रभारी धरम सिंह मंडावी ने तीनों शवों की निरीक्षण किया। जिसमें मृतक महिला मीरा सिंह के पैर में चोट के निशान दिखे। चोट के ये निशान कुछ वैसा ही था जैसे मारपीट के बाद बनता है। महिला के गले में फांसी के फंदे के निशान के आलावा भी अलग तरह का निशान दिखा। उन्होंने उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए इसे बिंदुवार नोट किया।
एसीसी के क्वाटर्स काफी बड़े और दूर-दूर में बने है
एसीसी कॉलोनी के ऑफिसर्स क्वाटर काफी बड़े और स्पेशफुल बने हैं। यहां साइट से कोई भी आना जाना कर सकता है। यदि कोई चिल्लाता भी है तो पास पड़ोसियों को सुनाई नहीं देगा। कॉलोनी के एक व्यक्ति ने बताया कि यहां लोगों एक दूसरे से कोई मतलब नहीं होता। पूरा सन्नाटा पसरा रहता है।
काम वाली और दूध वाले से भी पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस घर में काम करने वाली बाई और दूधवाले से भी पूछताछ करेगी। पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि परिवार में माहौल कैसा था। पुलिस को काम करने वाली बाई से इस बारे में सही जानकारी मिलने की उम्मीद है। क्योंकि घरेलू काम करने वाली का वास्ता परिवार से सीधा रहता है। दूध वाले ने मीरा के घर का दरवाजा बंद होने की जानकारी कॉलोनी के गार्ड को दी थी।
ससुर बोले
बहू ने दो दिन पहले कहा था पति कहीं घुमाने नहीं ले जाता
रंजीत सिंह के पिता मनलाल सिंह (69 वर्ष) ने सीएसपी विश्वास चंद्राकर को बताया रविवार को बहु ने फोन किया था। कहा बाबूजी से बात करनी है। नाती ने बात कराई। तब बहु ने कहा कि बाबूजी एक बात कहूं…मेरी शादी को 12 साल बीत गए, लेकिन आपके बेटे ने भिलाई में कहीं घूमाया नहीं। तब उन्हें सांत्वना देते कहा था कि बेटी रंजीत से पूछता हूं। इस पर मीरा ने यह कहते हुए मना कर दिया कि पूछने पर वे गुस्सा हो जाएंगे।
मनलाल सिंह ने यह भी बताया कि मैंने बहू के दिल रखने के लिए कहा कि बेटी मैंं तुम्हे भिलाई घुमा दूंगा। बस इतनी बात हुई थी। इतना बोलकर उनकी आंखें डबडबा गई। रुंधे गले से उसने कहा कि हमारे परिवार में ऐसे घटना कभी नहीं हुई।
पिता ने कहा
बेटी से दो दिन पहले बात हुई, बताया कुछ नहीं
पिता योगेन्द्र सिंह (70 वर्ष) वायुसेना के रिटायर्ड हैं। पत्नी मां लालती सिंह (59 वर्ष) के साथ इलाहाबाद से सुबह 10 बजे पहुंचे। मीरा का भाई जीतेन्द्र सिंह बैंगलूरू से आया। सुपेला अस्पताल पहुंचे। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी मीरा ने दो दिन पहले उनसे मोबाइल पर बात की थी। तब उसने किसी प्रकार की कोई बात शेयर नहीं की। बातचीत सामान्य रही।
बेटी, नाती-नातिन को देख फोर्स से रिटायर पिता रो पड़े
जब मीरा, प्रत्युश और सुप्रिया का शव पीएम के लिए ले जाने लगे तो पिता और भाई देखकर फफक पड़े। एक साथ तीन अर्थी देख योगेन्द्र ने पुलिस से हाथ जोड़ एक बार अंतिम मुलाकात करने की आग्रह किया। विवेचना अधिकारी मंडावी उन्हें लेकर मॉच्यूरी ले गए। जहांबेटी का शव देखकर पिता खुद को संभाल नहीं पाए। सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि मृतक महिला के माता व पिता से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा है कि दामाद बेटी को घर पर ही रखता था। दोनों के बीच किसी तरह के विवाद के बारें में उन्होंने कुछ नहीं कहा है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। (Bhilai crime news)

Hindi News/ Bhilai / जब सेना से रिटायर्ड पिता ने बेटी, नाती-नातिन का एक साथ देखा शव तो चीख कर रो पड़े, संदिग्ध मौत पर पुलिस को मिले अहम सुराग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो