script‘पीएम मोदी के काम का जनता दे रही प्रसाद…’ गोरखपुर में रवि किशन का बड़ा दावा | Gorakhpur Lok Sabha Election Result Public is giving Prasad of PM Modi work said Ravi Kishan | Patrika News
गोरखपुर

‘पीएम मोदी के काम का जनता दे रही प्रसाद…’ गोरखपुर में रवि किशन का बड़ा दावा

Gorakhpur Lok Sabha Election Result: गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन बनाम सपा अध्यक्ष काजल निषाद के बीच सीधा मुकाबला है।

गोरखपुरJun 04, 2024 / 12:35 pm

Sanjana Singh

Gorakhpur Lok Sabha Election Result

Gorakhpur Lok Sabha Election Result

Gorakhpur Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 80 सीटों पर काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन रुझानों में आगे चल रहे हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो समाजवादी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर है।

‘जनता भाजपा पर विश्वाश जता रही’

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, “सब महादेव की कृपा है, जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हमारे द्वारा जो जनता की सेवा हुई, जनता उसका प्रसाद दे रही है। जनता विश्वाश जता रही है। सभी लोगों का दिल से धन्यवाद अभी और आगे बढ़त होगी।”

क्या रवि किशन खिला पाएंगे कमल?

पूर्वांचल की सबसे हॉट सीटों में से एक गोरखपुर में रवि किशन बनाम काजल निषाद के बीच सीधा मुकाबला है। इस सीट से योगी आदित्यनाथ 5 बार सांसद रह चुके हैं। अब देखना ये है कि क्या गोरखपुर से रवि किशन एक बार फिर कमल खिला पाएंगे या काजल निषाद लगाएंगी जीत का हैट्रीक। खबर लिखे जाने तक गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन 27907 वोटों से आगे हैं। काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं।

Hindi News/ Gorakhpur / ‘पीएम मोदी के काम का जनता दे रही प्रसाद…’ गोरखपुर में रवि किशन का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो