scriptलाइम स्टोन खनन, 15 साल के रिकार्ड को तोड़ा नंदिनी खदान ने | Patrika News
भिलाई

लाइम स्टोन खनन, 15 साल के रिकार्ड को तोड़ा नंदिनी खदान ने

भिलाई इस्पात संयंत्र को नंदिनी खदान से चूना पत्थर खनन कर आपूर्ति की जाती है। नंदिनी माइंस ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लाइम स्टोन 510579 टन उत्खनन, 400071 टन उत्पादन, 415745 टन डिस्पैच रिकॉर्ड दर्ज किया। नंदिनी खदान ने इस तरह से 15 साल पहले वित्त वर्ष 2007-08 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड को ध्वस्त किया है।

भिलाईMay 02, 2024 / 09:09 pm

Abdul Salam

भिलाई इस्पात संयंत्र को नंदिनी खदान से चूना पत्थर खनन कर आपूर्ति की जाती है। नंदिनी माइंस ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लाइम स्टोन 510579 टन उत्खनन, 400071 टन उत्पादन, 415745 टन डिस्पैच रिकॉर्ड दर्ज किया। नंदिनी खदान ने इस तरह से 15 साल पहले वित्त वर्ष 2007-08 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड को ध्वस्त किया है।

बेहतर श्रेणी का लाइम स्टोन

भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य शैली को जारी रखते हुए सर्वश्रेष्ठ लाइम स्टोन उत्पादन और प्रेषण रिकॉर्ड दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में खदान ने सर्वश्रेष्ठ लाइम स्टोन उत्खनन व उत्पादन कर, भिलाई इस्पात संयंत्र को लाइम स्टोन का उच्चतम प्रेषण किया है।

8 साल से दुर्घटना मुक्त बीएसपी की नंदिनी माइंस

नंदिनी खदान न केवल उत्खनन के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि सुरक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए वार्षिक खान सुरक्षा समारोह और खान पर्यावरण, खनिज संरक्षण समारोह के दौरान कई पुरस्कार भी अर्जित किया है। नंदिनी खदान 2016 के बाद पिछले 8 साल से दुर्घटना मुक्त रहा है। इस कारण नंदिनी खदान को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया है।

Home / Bhilai / लाइम स्टोन खनन, 15 साल के रिकार्ड को तोड़ा नंदिनी खदान ने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो