22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Janaki Navami 2024: ये है जयपुर का श्री रामचंद्रजी मंदिर, जहां साल में एक ही बार माता जानकी के चरणों के दर्शन कर पाते हैं श्रद्धालु, देखें वीडियो

जयपुर में चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्रजी

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 17, 2024

Janaki Navami: वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी पर राम मंदिरों में जानकी नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्रजी मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं को साल में एक बार ही माता जानकी के चरण कमलों के दर्शनों का मौका मिलता है। मंदिर में सुबह जनक दुलारी सीता माता का जन्माभिषेक कर षोडशोपचार के साथ पूजन किया गया। ठिकाना मंदिर श्रीरामचंद्रजी में महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में सुबह 11 बजे 101 किलो दूध, केसर, चंदन, खस, गुलाब जल आदि से पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद रियासत कालीन आभूषण, राजसी जामे आदि से माता जानकी का शृंगार किया गया। जन्म के बाद सीताजी को पचरंगी पोशाक, जेवर, मेहंदी, टीका, ओढ़नी, कंगन आदि अर्पित किए गए। इसके बाद मंदिर परिसर बधाई गान से गूंज उठा।