scriptआपने जिन टॉपिक्स को पढ़ा है, उन सभी का रिवीजन कर लें क्योंकि UPSC मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से | PSC Men's Examination 28 | Patrika News

आपने जिन टॉपिक्स को पढ़ा है, उन सभी का रिवीजन कर लें क्योंकि UPSC मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से

locationभिलाईPublished: Sep 13, 2018 01:05:14 am

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 28 सितंबर से मेन्स एग्जाम आयोजित करेगा। यह 7 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

भिलाई. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 28 सितंबर से मेन्स एग्जाम आयोजित करेगा। यह 7 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का समय नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। आपने जिन टॉपिक्स को पढ़ा है, उन सभी का रिवीजन कर लें। आपको बता दें कि यूपीएससी ने प्रीलिम्स की परीक्षा 3 जून को आयोजित की थी।

हेल्पफुल हैं किताबें

मेन्स की तैयारी के लिए सही किताबों का चयन करना बेहद जरूरी है। आपके पास जितना अच्छा स्टडी मेटिरियल होगा आपकी तैयारी उतनी ही बेहतर होगी. एक्सपट्र्स का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को एनसीइआरटी की किताबों को जरूर पढऩा चाहिए। खास तौर पर सोशल साइंस की किताब तो जरूर पढ़ें। एनसीइआरटी की किताबें यूपीएससी की तैयारी के लिए बेहद हेल्पफुल हैं।

डेली का स्टडी प्लान करें तैयार
यूपीएससी की तैयारी के लिए आपके पास डेली स्टडी प्लान होना चाहिए. परीक्षा की तैयारी के लिए दिन में 9-10 घंटे पढऩा जरूरी नहीं है। स्टडी के लिए प्लान तैयार करें कि किस टाइम आप क्या विषय पढ़ेंगे। एक ही विषय को लगातार पढऩे के चक्कर में आप पढ़ी हुई चीजों को भूल भी सकते हैं, इसीलिए तैयारी करने के लिए एक डेली स्टडी प्लान बना लें और उसके हिसाब से पढ़ाई करें.

पुराने पेपर सॉल्व करें
उम्मीदवारों को पिछले सालों के पेपर्स को जरूर सॉल्व करना चाहिए। पिछले 3-4 सालों के यूपीएससी के पेपर्स को सॉल्व करें, इससे आपको ये पता चल जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल आते हैं।
लिखने की स्पीड बढ़ाएं : यूपीएससी में सफल होने के लिए आपको पढऩे के साथ-साथ लिखने पर भी फोकस करना होगा। कई बार उम्मीदवार सिर्फ पढऩे पर ही फोकस करते हैं। आइएएस की मेन्स परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप परीक्षा है। इसलिए अगर आप मेन्स परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपनी राइटिंग स्किल पर काम कर निखार लाना शुरू कर दें।

देश-दुनिया की घटनाओं से रहें अवेयर
अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो रोज अखबार पढऩा न भूलें। यूपीएससी के पेपर में जनरल अवेयरनेस से जुड़े काफी सवाल आते हैं, रोज अखबार पढऩे से आप देश और दुनिया में घट रही घटनाओं को लेकर अवेयर रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो