
वर्ष 2030 तक 100 आईएएस बनाने पर 50 करोड़ खर्च करेगी माहेश्वरी महासभा
भीलवाड़ा में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति की बैठक रविवार को यहां रामेश्वरम भवन में हुई। इसमें समाज के आर्थिक कमजोर परिवारों के उत्थान से जुड़े कई अहम निर्णय लिए। महासभा ने तय किया कि समाज के बच्चों का प्रशासनिक सेवा में चयन पर जोर दिया जाएगा। वर्ष 2030 तक 100 से अधिक आइएएस बनाए का लक्ष्य रखा। इसके लिए महासभा 50 करोड़ व्यय करेगी। इसमें दो से तीन करोड का सालाना सहयोग मिलेगा।
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में बैठक में 27 प्रान्तों से 200 पदाधिकारी शामिल हुए। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि अभी विभिन्न ट्रस्टों से सामान्य परिवारों को 30 से 50 करोड रुपए की सहायता दी जा रही है। इसमें प्रतिदिन 2 लाख रुपए भीलवाड़ा शहर के लोगों को मिल रहे हैं।
समाज से प्रशासनिक सेवा में चयन की योजना को बद्रीलाल सोनी चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए क्रियान्वित किया जाएगा। मिशन आईएएस फोल्डर का विमोचन किया। योजना के प्रभारी रिटायर्ड आईएएस श्रीकांत बाल्दी होंगे। एबीएमएम एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ) स्थापित कर समाज के व्यक्तियों को वित्त सहायता सुलभ कराया जाएगा। फैमिली आईडी पूरी करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई है।
कृषि व डेयरी उद्योग को प्रोत्साहन के लिए रतन डागा को प्रभारी बनाया। प्रोफेशनल फोरम से समाज के युवकों को उद्योग व व्यापार के लिए स्टार्टअप व नए व्यापार के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि कार्यसमिति के निर्णय को महासभा देश भर में लागू कराएगी। संचालन जगदीश प्रसाद कोगटा ने किया।
नव रोजगार के प्रयास
स्टार्टअप व समाज के केंद्रीकरण के तहत एबीएमएम इन्नोवेटिव प्रशिक्षण के तहत ई-टफार्म पर युवाओं को 2 वर्ष में नव रोजगार से जोड़ा जाएगा।
विभिन्न मुद्दों पर मंथन
सामाजिक जीवन में तेजी से बदलाव, खर्चीले विवाह, घटती आबादी, दांपत्य जीवन में विखराव, कमजोर परिवारों के उत्थान की योजना समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन हुआ।
आवास योजना जारी
आवास योजना को दो ट्रस्टों ने लागू किया है। नांदेड़ में 34, आकोला में 51 आवास की सहायता दी जा रही है। जलगांव में प्रस्तावित है। यूपी में 10 जनों को आवास दिए हैं।
ये रहे मौजूद
प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्याम सुंदर सोनी, अजय काबरा, राजकुमार काल्या, प्रवीण सोमानी, रमाकांत बाल्दी, ममता मोदानी आदि उपस्थित थे।
Published on:
29 Oct 2023 10:56 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
