29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा के अमृत जैन का सिविल सेवा परीक्षा में चयन

patrika.com/rajsthan news

less than 1 minute read
Google source verification
Amrit Jain of Bhilwara selected in Civil Services Examination

भीलवाड़ा के अमृत जैन का सिविल सेवा परीक्षा में चयन


भीलवाड़ा. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में आरक्षित रखी गई वैकेंसी का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें आजादनगर निवासी अमृत जैन का चयन हुआ है। कुल ५३ और उम्मीदवारों की सूची में अमृत की चौथी रैंक है। यूपीएससी ने रिजर्व लिस्ट के आधार पर 53 और उम्मीदवारों के नामों की की अनुशंसा की है। पहले यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम गत 05 अप्रेल को घोषित किया गया था। 812 वैकेंसी के लिए आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, केंद्रीय सेवा में सभी ग्रुप में 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की मांग पर 53 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। आजादनगर निवासी उत्तमचंद सामसुखा व मीनाक्षी सामसुखा के बेटे अमृत ने बताया कि उनकी पढ़ाई सेंट्रल एकेडमी स्कूल में हुई। इसके बाद बीटेक किया और हैदराबाद की एक कम्पनी में एक साल नौकरी की। इसी दौरान सिविल सेवा के लिए चयन हो गया। अमृत ने अपनी सफलता का श्रेय बहन तनवी, परिजन व शिक्षकों को दिया है। अमृत समाज के लिए कुछ एेसा करना चाहते हैं, जिससे कुछ परिवर्तन आए। उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति अगले माह तक हो जाएगी।

Story Loader