29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चोरी का आरोपित गिरफ्तार, कई वारदातें खुलने की उम्मीद

पुलिस ने भीलवाड़ा मार्ग पर ओवरब्रिज से बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Arested accused of Bike theft in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

थाना पुलिस ने शनिवार शाम को मुखबीर की सूचना पर भीलवाड़ा मार्ग पर ओवरब्रिज से बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया।

माण्डल।

थाना पुलिस ने शनिवार शाम को मुखबीर की सूचना पर भीलवाड़ा मार्ग पर ओवरब्रिज से बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिससे कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।

READ: ननिहाल आई किशोरी का अपहरण कर वेश्यावृत्ति में धकेलने की धमकी

थाना उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया कि बनेड़ा थाने के रामपुरिया निवासी सुल्तान उर्फ तारा मेहरात को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से दिसम्बर माह में मेजाबांध माताजी के निकट कालूखेड़ा निवासी उदय लाल गुर्जर की चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिससे कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।

READ: बातों के जाल में उलझा बैंककर्मी बन जाने एटीएम पासवर्ड, युवक के खाते से उड़ाए 20 हजार

खनिज विभाग टीम पर हमला करने के आरोपियों को भेजा जेल

जहाजपुर शक्करगढ थाना के अभयपुरा में खनिज विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला करने के आरोप में रिमाण्ड पर चल रहे अभयपुरा निवासी भाग चन्द पिता देवकरण धाकड व माधोपुरा थाना शक्करगढ निवासी लालाराम पिता शंकर गुर्जर को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया । 16 फरवरी को अवैध बजरी दोहन होने की सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे जहां टीम ने अभयपुरा ग्राम में देव धर्म कांटा के समीप अवैध रूप से बजरी भर कर ले जा रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया । जहां वाहनों के साथ चल रहे बजरी माफियाओं ने टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया ।

अफवाहों पर ध्यान नहीं देंं

बीगोद. पुलिस थाने में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी प्रकाशचन्द्र मीणा ने कहां की शांति एवं सौहार्द बनाएं रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। बन्द की अफवाहों पर ध्यान नहीं देवे और युवा वर्ग सोशल मीडिया अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे। बैठक में लादूलाल कुमावत, मुनीर लौहार, कैलाश खटीक, कयूम लौहार, आरिफ मीर, सलाम शहरी, अमित खटीक सहित मौजूद थे।

Story Loader