
थाना पुलिस ने शनिवार शाम को मुखबीर की सूचना पर भीलवाड़ा मार्ग पर ओवरब्रिज से बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया।
माण्डल।
थाना पुलिस ने शनिवार शाम को मुखबीर की सूचना पर भीलवाड़ा मार्ग पर ओवरब्रिज से बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिससे कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।
थाना उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया कि बनेड़ा थाने के रामपुरिया निवासी सुल्तान उर्फ तारा मेहरात को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से दिसम्बर माह में मेजाबांध माताजी के निकट कालूखेड़ा निवासी उदय लाल गुर्जर की चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिससे कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।
खनिज विभाग टीम पर हमला करने के आरोपियों को भेजा जेल
जहाजपुर शक्करगढ थाना के अभयपुरा में खनिज विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला करने के आरोप में रिमाण्ड पर चल रहे अभयपुरा निवासी भाग चन्द पिता देवकरण धाकड व माधोपुरा थाना शक्करगढ निवासी लालाराम पिता शंकर गुर्जर को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया । 16 फरवरी को अवैध बजरी दोहन होने की सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे जहां टीम ने अभयपुरा ग्राम में देव धर्म कांटा के समीप अवैध रूप से बजरी भर कर ले जा रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया । जहां वाहनों के साथ चल रहे बजरी माफियाओं ने टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया ।
अफवाहों पर ध्यान नहीं देंं
बीगोद. पुलिस थाने में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी प्रकाशचन्द्र मीणा ने कहां की शांति एवं सौहार्द बनाएं रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। बन्द की अफवाहों पर ध्यान नहीं देवे और युवा वर्ग सोशल मीडिया अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे। बैठक में लादूलाल कुमावत, मुनीर लौहार, कैलाश खटीक, कयूम लौहार, आरिफ मीर, सलाम शहरी, अमित खटीक सहित मौजूद थे।
Published on:
07 Apr 2018 11:17 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
