29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा, बालोतरा व पाली का नाम दुनिया में, लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं कर रही सहयोग

तीन दिवसीय भारत इंडस्ट्रियल फेयर के शुभारम्भ कार्यक्रम में बोले केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा, बालोतरा व पाली का नाम दुनिया में, लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं कर रही सहयोग

भीलवाड़ा, बालोतरा व पाली का नाम दुनिया में, लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं कर रही सहयोग

भीलवाड़ा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा, बालोतरा व पाली में टेक्सटाइल उद्योग है। तीनों एक दूसरे के पूरक है। इन शहरों का देश ही नहीं दुनिया में नाम है। लेकिन राजस्थान में छोटे-छोटे उद्योगों में कुछ परिवर्तन भी करने होते हैं तो उसके लिए राजस्थान सरकार से सहयोग नहीं मिलता। जबकि देश का उद्योग तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। चौधरी शुक्रवार को लघु उद्योग भारती की ओर से आठवें भारत इंडस्ट्रियल फेयर 2023 व भारत उद्योग दर्शन के शुभारंभ समारोह में को सम्बोधित कर रहे थे।

मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। देश में 60 साल से ऐसे कानून थे। उन्हें 9 साल में समाप्त कर दिए। किसी फोटो स्टेट को अटेस्टेड के नाम पर भी घूस देनी पड़ती थी। क्योंकि मैंने भी दी थी। लेकिन मोदी ने इन सभी कानून को समाप्त कर सेल्फ अटेस्टेड का निर्णय लिया। जीएसटी से पहले देश के हर विभाग में लूट मची हुई थी। आज देश के हालात बदले हैं। मोदी का अब लक्ष्य 2047 में देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।
मंत्री बोले, मैंने भी चलाई थी जीगर मशीन

चौधरी ने कहा कि वे स्वयं भी छोटे से काम से शुरुआत की थी। उन्होंने कपड़े की फैक्ट्री तो नहीं लगाई लेकिन कपड़े की फैक्ट्री में मजदूरी की है। बालोतरा में जीगर मशीन चलाया करते थे।
भारत शब्द कहते तो पेट में मरोड़ आते

कई लोगों को भारत शब्द कहते पेट में मरोड़ आते हैं। उन लोगों का इलाज जरूरी है। सनातन धर्म को खत्म कर देने के बयान पर कहा कि सनातन को कोई भी खत्म नहीं कर सकता।
सरकार से करेंगे बात : बहेड़िया
सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि भीलवाड़ा में रेडीमेड गारमेंट्स की बहुत संभावनाएं हैं। रेडीमेड गारमेंट्स इंडस्ट्री के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की भी जरूरत है। बहेड़िया ने सोलर ऊर्जा नीति में एक्स्ट्रा छूट देने के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया।

एमपी से 500 करोड़ का निवेश
लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष महेश हुरकट ने कहा कि जीएसटी के समान देश में बिजली दर एक समान होनी चाहिए, तभी उद्योगों का पलायन रुकेगा। भीलवाड़ा के उद्यमियों ने एमपी में 400 से 500 करोड का निवेश किया है। उन्होंने उदयपुर से दिल्ली वाया भीलवाड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन तथा मुंबई ट्रेन को डेली करने की भी जरूरत बताई।

इन्होंने किया सम्बोधित
समारोह में लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति, जिला सचिव गिरीश अग्रवाल, एसबीआई जयपुर महाप्रबन्धक अजय कुमार गुप्ता, लघु उद्योग भारती के चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल, प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष शांतिलाल बालड़, भिलोसा इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष संदीप रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।

Story Loader