
नकली सिल्ली देकर चांदी के बर्तन लिए, मामला दर्ज
भीलवाड़ा सर्राफा बाजार के एक व्यापारी से गुजरात का शख्स नकली सिल्ली देकर चांदी के बर्तन ले गया। आरसी व्यास कॉलोनी निवासी पवन कोठारी ने पुलिस को बताया कि सर्राफा बाजार में उसकी दुकान है। सात दिसंबर को बनासकांठा निवासी देबीलाल सोनी ने फोन कर चांदी बेचने की बात कही। कोठारी ने देबीलाल को बस स्टैंड के बाहर बुलाया।
वहां देबीलाल ने चांदी की दो सिल्ली मय प्रमाणपत्र दी। सिल्लियों का वजन 4654 ग्राम था। इसके बदले देबीलाल ने इतने ही वजन के शुद्ध चांदी के बर्तन कोठारी से लिए। कोठारी ने इन सिल्लियों को गलाने के लिए दुकानदार को दी तो पाया कि दोनों सिल्लियों के कॉर्नर पर ही चांदी है। बाकी हिस्सा सफेद धातु था। कोठारी ने देबीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
जान देने की कोशिश
भीलवाड़ा के कांवाखेड़ा में एक टेंपो चालक विजेंद्रसिंह राजपूत ने जान देने की कोशिश की लेकिन बचा लिया गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
दुकानदार पर हमला
भीलवाड़ा के चंद्रशेखर आजाद नगर में नशे में धुत युवक ने दुकानदार पर हमला किया व लैपटॉप, कंप्यूटर, काउंटर और रिपेयरिंग के लिए आए फोन तोड़ दिए। अनुज शर्मा ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी मोबाइल की दुकान पर काम कर रहा था कि यामीन (यासीद) मोहम्मद आया, जो नशे में था। उसने 300 रुपए मांगे। पैसा नहीं दिया तो यामीन ने अनुज का लैपटॉप उसके सिर पर दे मारा व कंप्यूटर को काउंटर से गिराकर तोड़ दिया।
Published on:
10 Jan 2024 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
