भीलवाड़ा

हाईवे पर हनी ट्रैप: कांस्टेबल ने दी रेप केस में फंसाने की धमकी दी, मांगे 5 लाख रुपए, ऐसे खुला राज

मांडल थाना क्षेत्र में हाईवे पर पुलिसकर्मी की सांठगांठ से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
आरोपी कांस्टेबल: फोटो-पत्रिका नेटवर्क

भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र में हाईवे पर पुलिसकर्मी की सांठगांठ से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि महिला समेत दो अन्य की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार मांडल पुलिस थाने में 28 मई को परिवादी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह हाईवे पर एक होटल में एक महिला के साथ था, तब दो व्यक्ति आए और धमकाया। वे परिवादी और महिला को नानकपुरा पुलिस चौकी ले गए। जहां कांस्टेबल हंसराज गुर्जर ने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। इस पर सौदा एक लाख तीस हजार रुपए में तय हुआ।

आरोपियों ने 80 हजार रुपए महेंद्र गाडरी के नाम पर गूगल पे करवाएं । पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि मनोज सोनी नामक व्यक्ति व सहयोगी महिला व अन्य ब्रोकर के साथ पुलिसकर्मी से मिलकर हनी ट्रैप के जरिये ठगी करते हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि प्रकरण में आरोपी कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। आरोपी कांस्टेबल पुलिस चौकी नानकपुरा में तैनात था। अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।

महिला के दलाल को दिए रुपए

परिवादी की ओर से प्रस्तुत स्क्रीनशॉट से पाया गया कि 2500 रुपए उसने महिला लाने वाले दलाल को दिए। परिवादी ने आरोपियों के बढ़ते दबाव के चलते 50 हजार रुपए अपने मित्र से मंगवा कर आरोपी कांस्टेबल हंसराज के कहे अनुसार 80 हजार महेंद्र गाडरी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

Published on:
30 May 2025 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर