
Candidates will be able to appear for the exam wearing shoes and normal warm clothes
Bhilwara news : राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (आरपीएससी) ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा निर्णय किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से 28 से 31 दिसम्बर के बीच जिले में संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा होगी। इसमें प्रदेशभर के करीब 4.70 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। भीलवाड़ा में 75 सेंटर हैं। कुल 26 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीयन है। अब अभ्यर्थी जूते व साधारण गर्म कपड़े पहन कर परीक्षा दे सकेंगे। पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर जूते खुलवाए जाते थे। लेकिन लगातार सर्दी बढ़ने के बाद आरपीएससी को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण पर लगी रोक
शिक्षा निदेशक ने शीतकालीन अवकाश से एक दिन पहले ही शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के तहत इस साल विद्यार्थी कहीं भी भ्रमण के लिए नहीं जा सकेंगे। मामले में शिक्षा मंत्री ने निदेशालय को पत्र भेजकर कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण 31 दिसंबर से पहले कराया जाए। शिक्षा मंत्री के इस पत्र के बाद शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने भी आदेश जारी कर 31 दिसंबर से पहले भ्रमण कराने के निर्देश जारी कर दिया। हालांकि 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया। इस वजह से अब इस शिक्षा सत्र में शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों को नहीं ले जाया जा सकेगा। आगामी शिक्षा सत्र में ही शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम तय कर सकेंगे। जाट ने अपने आदेश में बताया कि शैक्षिक भ्रमण पर रोक लगा दी गई है। इस समय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए है। ऐसे में कोई भ्रमण कार्यक्रम नहीं हो पाएगा।
Published on:
27 Dec 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
