30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news: बरसात के पानी में मिला दूषित जल, टीडीएस 1200 मिलीग्राम से ज्यादा

सतर्कता दल ने किया गुवारड़ी नाला का निरीक्षण प्रोसेस हाउस का दूषित पानी छोड़ने का मामला

2 min read
Google source verification
polluted water mixed with rainwater

polluted water mixed with rainwater

Bhilwara news: भीलवाड़ा चित्तौड़ रोड स्थित प्रोसेस हाउस संचालक के बरसात के पानी के साथ छोड़े जा रहे दू्षित पानी के मामले की राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सतर्कता दल ने गुवारड़ी नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी की जांच की गई तो टीडीएस लेवल 1200 मिलीग्राम पाया गया। हालांकि पानी में बरसात का जल शामिल होने व गुवारड़ी बांध का पानी मिलने से टीडीएस लेवल 1200 मिलीग्राम पाया गया। यह पानी भी पीने योग्य नहीं है।

हमीरगढ़, मंडपिया क्षेत्र में मंगलवार को दिन में बारिश से दूषित व काला पानी सामान्य पानी में मिल गया। इसके चलते टीडीएस लेवल कम पाया गया है। राजस्थान पत्रिका में बुधवार के अंक में बरसात की आंड में प्रोसेस हाउस संचालकों ने फिर छोड़ा दूषित पानी शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया।

क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल का कहना है कि शिकायत के बाद सतर्कता टीम को भेजा। टीम ने बारीकी से देखा, लेकिन मौके पर दूषित पानी बहता नहीं मिला। उधर गुवारड़ी के लोगों का कहना है कि गुवारड़ी में लगातार बारिश से दूषित पानी भी बरसात के पानी के साथ मिलकर सामान्य दिखने लगा है। जिस समय दूषित पानी छोड़ा था। तब मौके पर टीम नहीं थी। रात में दूषित पानी छोड़ने की जानकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही।

पीने योग्य नहीं पानी

जानकारों का कहना है कि टीडीएस लेवल 250 मिलीग्राम से कम होता है तो पानी में मौजूद खनिज शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं। जिस पानी की टीडीएस लेवल 900 मिलीग्राम से ज्यादा होता है वो पानी भी पीने लायक नहीं होता है। एक लीटर पानी का लेवल 250 मिलीग्राम से कम और 900 मिलीग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। गुवारड़ी में जो पानी आ रहा है वह अगर 1200 मिलीग्राम से ज्यादा है तो उसमें कुछ मिला हुआ है।

Story Loader