
Bhilwara receives the highest number of MGNREGA at 2.70 lakhs in bhilwara
भीलवाड़ा ।
कोरोना संकट में मनरेगा रोजगार की बड़ी आस बनकर उभरी। प्रदेश में बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासियों के घरों का चूल्हा जलाने में भी मनरेगा अहम योगदान देगी। फिलहाल प्रदेश में मनरेगा २७ लाख लोगों को रोजगार दिए है। इसमें भीलवाड़ा जिला प्रदेश में अव्वल है, जहां के सर्वाधिक २.७० लाख लोगों को रोजगार मिला है। हालांकि जिले में जॉब कार्डधारक श्रमिकों की संख्या इससे कई गुना अधिक है। मनरेगा में अब इन्हें 202 रुपए मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। पंचायतीराज विभाग ने बाहरी राज्यों से आए लोगों को भी रोजगार नहीं मिलने पर पंचायत स्तर पर मनरेगा में रोजगार के लिए आवेदन करने को कहा है।
भीलवाड़ा की १२ पंचायत समितियों के ३९८ पंचायतों में से ३८४ में काम चल रहा है। नवीन पंचायतों में मैपिंग नहीं होने से काम नहीं कराया है। नई पंचायतों को राजस्व ग्रामवार पूर्व की पंचायत के हिसाब से रोजगार दिया जा रहा है। पूर्व की पंचायत अनुसार मनरेगा, आवास योजना, व्यक्तिगत टांका निर्माण, नाड़ी खुदाई, ग्रेवल सड़क सहित अन्य सार्वजनिक काम हो रहे है। ऐसे में उन्हें रोजगार भी पूर्व पंचायत ही देगी।
वर्जन
कोरोना काल में रोजगार दिलाने के लिए मनरेगा वरदान बनी है। मनरेगा में व्यक्तिगत टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क, आवास योजना नाडी खुदाई सहित कई तरह के काम चल रहे हैं। इसमें भीलवाड़ा प्रदेश में सर्वाधिक २.७० लाख लोगों को रोजागर दे रहा है। सरकार से बढ़ी मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।
गोपालराम बिरड़ा, सीईओ जिला परिषद
...............
प्रदेश में २७ लाख श्रमिकों को रोजगार
जिला रोजगार
भीलवाड़ा 2,70,078
डूंगरपुर 2,24,147
बांसवाड़ा 1,64,267
झालावाड़ 1,57,061
उदयपुर 1,39,746
बाड़मेर 1,34,797
नागोर 1,24,137
अजमेर 99,763
बरन 94,965
पाली 94,188
प्रतापगढ़ 92,376
टोंक 88,224
जालौर 86,161
बीकानेर 80,064
जोधपुर 75,817
सिरोही 74,559
चित्तौडग़ढ़ 71,191
बूंदी 62,369
चूरू 59,232
कोटा 58,439
राजसमंद 57,753
जयपुर 49,325
धौलपुर 47,530
अलवर 47,193
भरतपुर 40,878
सवाईमाधोपुर 38,721
जैसलमेर 35,202
सीकर 22,907
दौसा 22,653
हनुमानगढ़ 22,448
करौली 22,338
श्रीगंगानगर 22,091
झुंझुनूं 20,754
कुल 27,01,374
......................
ब्लॉक रोजगार
आसींद- ३६,९९४
जहाजपुर-३३,५२७
मांडल-३०,८५४
शाहपुरा-२९,८२४
सुवाणा-२१,०९०
बनेड़ा-२०,५४३
मांडलगढ़-१९,२६४
सहाड़ा-१९,२०८
हुरड़ा-१६,५१५
रायपुर-१५,९८८
कोटड़ी-१३,७०३
बिजौलियां-१२,५६८
कुल-२,७०,०७८
Published on:
16 May 2020 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
