30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गन्ना लूटने के लिए उमड़े ग्रामीण, यहां लक्ष्मीनारायण को लगता है गन्ने का भोग

लक्ष्मीनाथ भगवान के बड़े मंदिर में व मनाया गन्ना लूट महोत्स

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Cane robbery village in bhilwara, Diwali  in bhilwara, Diwali in india, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

पारोली कस्‍बे में गन्‍ना लूट महाेेेत्‍सव पर नि‍काली गई शोभायात्रा

पारोली।

कस्बे मे दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन गन्ना लूट की वर्षो पुरानी अनूठी परम्परा अभी कायम है। कस्बे के लक्ष्मीनाथ भगवान के बड़े मंदिर मे गन्ना लूट महोत्सव मनाया जाता है। इसके भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा अर्चना कर गन्ने का भोग लगाया जाता है। इसके बाद शुरू होता है गन्ना लूट का कार्यक्रम। लोग गन्ने के एक टुकड़ा पाने के लिए लालायित रहते हैं। जिसने गन्ना लूट में एक टुकड़ा भी पा लिया समझो वह निहाल हो गया। गन्ना लूट से पूर्व गन्ने का थाल सजा कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाती है। गुरुवार को भी गोवर्धन पूजा के दिन इस अनूठी परंपरा का निर्वहन किया गया।

READ: सागवाड़ा से चांदखेड़ी जैन मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, सात घायल


वर्षों पूर्व से चली आ रही गन्ना लूट की पंरपरा का ग्रामीण आज भी बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे के काबरा परिवार द्वारा गन्ने का थाल सजाया गया। बाद मे पूरे कस्बे में उसकी शोभायात्रा निकाली गई। जो सदर बाजार, चारभुजा मंदिर मार्ग होते हुए बडे मंदिर पहुंचती है। शोभायात्रा के दौरान भजन कीर्तन पर नाचते गाते श्रदालु भाव विभोर होकर भगवान के भजनों पर झूम उठे। शोभायात्रा के बडे मदिंर पहुंचने पर महाआरती की गई तथा भगवान को गन्ने के प्रसाद का भोग लगाया गया।

READ: पशुओं को खूंखार व जंगली जानवरों से आत्मरक्षा के लिए खिलाते हैं छोड़िया खेल

उसके बाद गन्ने के संजे थाल को पाराशर परिवार के पुजारियो द्धारा मंदिर आस ग्रामीणो को लुटाया गया। गन्ने का प्रसाद लूटने की ग्रामीणो मे होड लग गई। कई बार प्रसाद लुटने के दौरान आपस मे ग्रामीण चोटिल हो जाते है। माना जाता कि जिस को गन्ना लूटने के दौरान भगवान प्रसाद मिल जाता है उसके घर परिवार मे साल भर आन्नद उल्लास रहता है ।

गोवर्धन पूजा के बाद अन्नकूट का लिया आनंद
भीलवाड़ा. पांच दिवसीय दीपोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को गोवर्धन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया । शहर एवं जिले में सुबह गोवर्धन पूजा के बाद शुरू हुआ राम-राम एवं आशीर्वाद लेने का सिलसिला देर रात तक बना रहा। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शाम को जिले के ग्रामीण अंचल में बैलों की पूजा अर्चना की गई। यहां सुवाणा कस्बे में गोपालको ने बैलों को सजाकर उन्हें दौड़ाया एवं विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की। वहीं शहर सहित जिलेभर के मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर, बड़ा मंदिर, आजादनगर स्थित चारभुजा मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।

Story Loader