12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 लाख वसूली नहीं होने पर अब मुकदमा, एसीबी ने मांगी रिपोर्ट

राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार अभियान 'जमीन पर दबंगों का खेल की खबरों के आधार पर ये कार्रवाई की है

2 min read
Google source verification
Case sold land to Dalit families in Krishnanagar in bhilwara

Case sold land to Dalit families in Krishnanagar in bhilwara

भीलवाड़ा।

कृष्णानगर में 25 साल पूर्व दलित परिवारों की बिकी जमीनों को दोबारा कृषि भूमि बता कर रजिस्ट्री करने के मामले में महानिरीक्षक (पंजीयन एवं मुद्रांक) ने विभाग के भीलवाड़ा स्थित डीआईजी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
इसी मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने जिला कलक्टर से अभी तक की हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।

READ: पीएम मोदी के फिट इंडिया चैलेंज में भीलवाड़ा पुलिस ने निभाई भागीदारी

एसीबी ने राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार अभियान 'जमीन पर दबंगों का खेल की खबरों के आधार पर ये कार्रवाई की है। मलाण स्थित कृष्णानगर में दलित परिवारों की तरफ से पच्चीस साल पहले चार आराजी में स्थित जमीन को कई परिवारों को बेच दी गई थी, लेकिन आराजी नम्बर 504, 505, 508 मेें चार रकबा एक बीघा जमीन के वर्ष 2017 में आबादी एवं व्यावसायिक क्षेत्र में आने के बावजूद उसे कृषि भूमि होना बताते हुए कुछ लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक जून 2017 में रजिस्ट्री करा दी।

READ: गांव की आबादी भूमि के पट्टों का अब हो सकेगा हस्तांतरण, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

राजस्थान पत्रिका के खुलासे के बाद पीडि़त पूनम प्रजापति, भैरूलाल शर्मा आदि ने महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर को इस समूचे घपले की शिकायत की। आईजी के निर्देश पर डीआईजी स्टाम्प की टीम ने मामले की जांच की। जांच में आबादी व व्यावसायिक भूमि होने के बावजूद उसे कृषि भूमि बता कर रजिस्ट्री करने और सरकार को लाखों रुपए की राजस्व हानि पहुंचाने की शिकायत सही पाई।

इस पर आईजी ने 26 अप्रेल 2018 को चारों प्रकरणों में रजिस्ट्रीकर्ताओं से कुल 71 लाख 86 हजार 480 रुपए अतिरिक्त पंजीयन राशि के रूप में वसूलने के आदेश दिए।
लेकिन ये राशि उप पंजीयक कार्यालय अभी तक वसूल नहीं कर पाया। इसे आईजी ने गंभीरता से लेते हुए चार रजिस्ट्रीकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी
उप पंजीयक नीता बसीटा ने बताया कि इस मामले में आईजी के आदेश की पालना में अभी तक की हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भिजवा दी है। 71 लाख 86 हजार 480 रुपए की अतिरिक्त पंजीयन राशि वसूलने के लिए चारों रजिस्ट्रीकर्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके है। चारों की तरफ से अभी तक संतोषप्रद जवाब नहीं आए हैं। इनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पत्रिका का समाचार अभियान बना वजह
राजस्थान पत्रिका के समाचार अभियान 'जमीन पर दबंगों का खेल के आधार पर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने सात जून को परिवाद दर्ज किया है। दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने भी समाचार अभियान के आधार पर जिला कलक्टर, नगर विकास न्यास व तहसीलदार भीलवाड़ा से कृष्णानगर के मामले में रिपोर्ट तलब की है । इस पर कलक्टर ने न्यास व तहसील कार्यालय को पत्र लिखते हुए मामले की तत्काल रिपोर्ट मांगी है।