16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूंजे महादेव के जयकारे, सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़े भक्त

ब्रह्म मुहूर्त से ही दर्शन के लिए जुटीं महिला श्रद्धालु

less than 1 minute read
Google source verification
Mahadev's praises echoed, devotees thronged Shiva temples on the first Monday of Sawan

Mahadev's praises echoed, devotees thronged Shiva temples on the first Monday of Sawan

भीलवाड़ा शहर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज उठे। सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन और अभिषेक के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। विशेष रूप से शहर के निकट स्थित हरणी महादेव मंदिर में तो अलसुबह से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़जुटनी शुरू हो गई थी। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे जलाभिषके के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मंदिर परिसर हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ और बम बम भोले के उद्घोषों से गुंजायमान रहा। दूध, जल, बिल्व पत्र, धतूरा और कनेर के फूलों से भक्तों ने अपने आराध्य का अभिषेक किया। पूरे विश्वास के साथ भक्तगण लंबी प्रतीक्षा के बाद भी थकान महसूस नहीं कर रहे थे। सिर्फ हरणी महादेव ही नहीं, बल्कि अधरशिला महादेव और पातोला महादेव जैसे प्रसिद्ध शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अधरशिला महादेव मंदिर में भी भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पातोला महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भजनों का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उधर शहर के मंगला चौक स्थित मंगलेश्वर महादेव में शिव परिवार का शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समितियों द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विशेष रूप से हरणी महादेव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।