scriptव्हाट्सएप पर मिलेगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट | corona vaccination certificate will be available on whatsapp | Patrika News
भीलवाड़ा

व्हाट्सएप पर मिलेगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

अब नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

भीलवाड़ाAug 09, 2021 / 08:08 am

Suresh Jain

व्हाट्सएप पर मिलेगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

व्हाट्सएप पर मिलेगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

भीलवाड़ा।
कोरोना वैक्सीन के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करना जरूरी है। कई जगहों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होता है। अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो वैक्सीननेशन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट होनी चाहिए।
अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। कुछ ही देर में वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सएप पर डाउनलोड कर सकते हैं। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इसके लिए व्हाट्सएप नम्बर जारी किए। इससे कोई भी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकता है।
ऐसे पाए सर्टिफिकेट
– केंद्र सरकार ने माई जीओवी कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप चैटबॉक्स लॉंन्च किया है।
– माई जीओवी कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप नंबर 9013151515 को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में ऐड करें।
– अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के सर्च बार में माई जीओवी नंबर ढूंढें, अब चैट विंडो खोलें और डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें।
– व्हाट्सएप से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
– व्हाट्सएप चैटबॉक्स में मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें। जिस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना है। उसे टाइप करें। चैटबॉक्स में आपका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आ जाएगा।

Home / Bhilwara / व्हाट्सएप पर मिलेगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो