
शिवपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोषाहार खाने से एक बच्चे की मौत के बाद हंगामा करते परिजन व ग्रामीण
जहाजपुर।
शिवपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सात सितंबर को पकाए गए पोषाहार खाने से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिनका परिजनों ने अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार करवाया गया। इनमें से एक बच्चे की बीती रात मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया हैै। सूचना पर कलक्टर, उपखंड अधिकारी, बीईईआ मौके पर पहुंचे। बच्चे का पोस्टमार्टम करवा पोषाहार का सैंपल लेकर पुलिस ने जांच के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में सात सितंबर को पोषाहार पकाया गया। जहां चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिनका परिजनों ने गांव में ही प्राथमिक उपचार करवाया गया। इनमें से एक पांचवी कक्षा के छात्र लोकेश (11) पुत्र मदन बैरवा की तबीयत ज्यादा खराब होने से परिजन उसे पास ही उसके ननिहाल आमली कला ले गए। जहां एक निजी क्लिनिक पर उपचार करवाया। बीती रात छात्र की हालत ज्यादा खराब होने पर उसके परिजन उसे एक देवस्थान पर उपचार के लिए ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर उपखंड अधिकारी करतार सिंह, व बीईईओ मौके पर पहुंचे।
बच्चे का शनिवार को पंडेर चिकित्सालय में पीएम करवाया गया। मृतक छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोषाषाहार खाने से उसकी बच्चे की मौत होना बताया। उपखंड अधिकारी ने एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए। सूचना पर कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, बीईईओ जगदीश मीणा व डॉक्टरों की टीम शिवपुरा विद्यालय पहुंचे तथा मामले की जांच कर रहे हैं।
ग्रामीण हुए आक्रोशित
छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने विद्यालय में हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी करतार सिंह व थानाधिकारी ने ग्रामीणों का समझाया। इधर उपखंड अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Updated on:
09 Sept 2017 03:55 pm
Published on:
09 Sept 2017 03:53 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
