23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग सख्त: कमजोर परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों को नोटिस, 10 दिन में देना होगा जवाब

- लगातार कम परिणाम देने वाले प्रदेश के 215 शिक्षकों को थमाए नोटिस - जवाब नहीं देने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Education department strict: Notice to teachers on poor exam results, will have to reply in 10 days

Education department strict: Notice to teachers on poor exam results, will have to reply in 10 days

राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निदेशालय बीकानेर की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम लगातार न्यून रहने पर संबंधित शिक्षकों को 10 दिन में स्पष्टीकरण देना होगा। यह कार्रवाई 2023-24 सत्र के बाद की गई, जहां कई शिक्षकों के विषयों में परिणाम विभागीय औसत से काफी नीचे रहे। विभाग का मानना है कि स्कूलों में कार्यरत रहते हुए शिक्षकों की ओर से अध्यापन कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसके कारण परिणाम प्रभावित हुए हैं।

जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय

शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि यदि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया तो उनके विरुद्ध राजस्थान सेवा नियमों की धारा 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें निलंबन तक की कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।

राजकीय स्कूलों की गुणवत्ता पर सवाल

विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि अब शिक्षक परिणामों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने को लेकर पहले ही गंभीर है। अब लगातार खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय की जा रही है। नोटिस में शिक्षकों से स्पष्ट रूप से जानकारी मांगी गई है कि उन्होंने किन वर्षों में किस विद्यालय में, किस विषय का अध्यापन किया तथा उस दौरान परीक्षा परिणाम किस श्रेणी में रहा। साथ ही 5 वर्षों के परिणामों की विस्तृत सारणी भी मांगी गई है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणामों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- रामेश्वर प्रसाद जीनगर, सीबीईओ सुवाणा

नोटिस में शिक्षकों से यह मांगा विवरण

  • - उनका नाम, मूल पद और वर्तमान विद्यालय की जानकारी
  • - 2018-19 से लेकर 2023-24 तक के परीक्षा परिणामों का सारांश
  • - विषयवार उत्तीर्ण प्रतिशत और छात्रों की संख्या
  • - पांच वर्षों के परिणामों की तुलना