
Eight people arrested police online betting raids in bhilwara
भीलवाड़ा।
नेहरू पैलेस क्षेत्र में वीडियो गेम पार्लर की आड में ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने छापामार कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पांच कम्प्यूटर, ताश की पत्तियां, 4700 रुपए नकद व हजारों रुपए के हिसाब किताब लिखी डायरी भी बरामद की है।
भीमगंज थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस ने मिलन टॉकीज के नेहरू पैलेस में पीछे वीडियो गेम पार्लर पर छापा मारा, जहां पार्लर की आड में केसिनो चल रहा था। कम्प्यूटर पर ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो वहां मौजूद लोगों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
पुलिस ने मौके से जोधपुर के मगरा पुजला निवासी महेन्द्र रावल, आरके कॉलोनी निवासी नटवर कुमावत, बाड़मेर के आकडली निवासी दशरथ सिंह चारण, संजय कॉलोनी निवासी आशीष सोनी, जालौर के रानीवाड़ा निवासी नरेन्द्र कुमार मेझज्ञवंशी, ओडो का खेड़ा निवासी प्रेमालाल ओड, कांवाखेड़ा निवासी विवेक कुमार शर्मा, पटेलनगर विस्तार निवासी लोकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर वहां रखे उपकरण व नकदी बरामद कर ली। पुलिस कम्प्यूटर व हिसाब किताब से मामले की जांच कर रही है।
तिलोली में आग से केलूपोश मकान जलकर खाक
भीलवाड़ा. आसींद क्षेत्र के तिलोली ग्राम में शुक्रवार दोपहर १ बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से केलूपोश एक मकान जलकर खाक हो गया। इसमें घरेलू सामान, खाद्य सामग्री व नकदी आदि जलकर भस्म हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना रामू पुत्र सुवालाल गुर्जर के घर हुई। आग में धान-गेंहूं, बिस्तर व घरेलू सामान के साथ 15 हजार नकद जल गए। सरपंच उदयलाल गुर्जर ने बताया कि आग पर ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे काबू पाया। सूचना पर पहुंची दौलतगढ़ चौकी पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाया।
Published on:
23 Jun 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
