
Farmers Movement in bhilwara
भीलवाड़ा।
देशभर में चल रहे किसान आंदोलन में किसान जहां दूध को सड़कों पर बहा रहे हैं तथा सब्जियों को बिखेर रहे हैं वहीं भीलवाड़ा जिले के दांथल कस्बे में किसानों ने इस आंदोलन को अनूठा बना दिया है। यहां के किसानों ने सोमवार को दूध और सब्जियां सड़क पर फेंकने के बजाय जरूरतमंदों में वितरित किया।
READ: मंदिर से लौटती महिला को धक्का देकर किया घायल, चेन नहीं झपट पाए तो मोबाइल ही छीना
दांथल गांव में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में मांडल विधानसभा के दांथल गांव में गरीबों को दूध व सब्जियां वितरित की गई। चौधरी का कहना था कि दूध और सब्जियां बिखेरने के बजाय हमने दांथल गांव में जरूरतमंदों को दूध वितरण किया व सब्जियां बांटी। 10 जून तक ऐसे आंदोलन जारी रहेंगे। चौधरी का कहना है दूध को बिखेरने के बजाय किसी के काम आए तो किसान आंदोलन की ज्यादा महत्ता रहेगी।
ग्रामीणों में देवीलाल जाट, भैरू, राजू शंभू प्रजापत, बद्रीलाल गाडरी, धन्ना गाडरी, रामचंद्र गाडरी, वरदीचंद बिरयानी, शिवराज शर्मा सोना बलाई, इस्माइल लौहार, जगदीश जाट, सत्तू जाट आदि मौजूद रहे। दूध और सब्जी का फ्री करेंगे वितरण दांथल गांव के किसानों का कहना है आंदोलन के दौरान गांव से न तो सब्जी बाहर जाएगी न दूध। ये दूध व सब्जियां दांथल गांव फ्री में वितरित की जाएगी।
भतीजे के साथ आ रही थी खरीदारी करने, बाइक से गिरने से महिला की हुई मौत
भीलवाड़ा. शहर के नेहरू उद्यान के निकट सोमवार को भतीजे के साथ खरीदारी करने आई रही महिला की मोटरसाइकिल से गिरने से मौत हो गई। सुभाषनगर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार कोलीखेड़ा (माण्डल) निवासी बरजी देवी गुर्जर (45) दोपहर में भतीजे के साथ खरीदारी करने के लिए बाइक पर भीलवाड़ा आई थी। नेहरू उद्यान के निकट अनियंत्रित होकर उछल कर दूर गिर गई। सिर में गम्भीर चोट लगने से उसे एमजीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
Published on:
05 Jun 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
