script90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 18 प्रतिभाओं से रखवाई 31 फीट के कीर्ति स्तम्भ की नींव | foundation of kirti stambh in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 18 प्रतिभाओं से रखवाई 31 फीट के कीर्ति स्तम्भ की नींव

उदयपुर रोड पर आरटीओ कार्यालय के पास 14 फीट ऊंचे प्लेटफार्म व 31 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ का निर्माण किया जाएगा

भीलवाड़ाJun 04, 2018 / 02:35 pm

tej narayan

foundation of kirti stambh in bhilwara

foundation of kirti stambh in bhilwara

भीलवाड़ा

उदयपुर रोड पर आरटीओ कार्यालय के पास 14 फीट ऊंचे प्लेटफार्म व 31 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ का निर्माण किया जाएगा। दिगम्बर जैन समाज की ओर से नींव रविवार को रखी गई। णमोकार मंत्र व आचार्य विद्यासागर महाराज के जयकारों के बीच देश के सबसे बड़े कीर्ति स्तम्भ का दिगम्बर समाज ने शिलान्यास किया तो हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।
READ: स्कूल बनाने को मिली साढ़े सात बीघा जमीन पर लोगों ने बनाए मकान

आचार्य विद्यासागर के 50 वें स्वर्णिम संयम महोत्सव पर देश में 108 सर्किल व कीर्ति स्तम्भ बनाए जा रहे हैं। इसके तहत भीलवाडा में इसका कराया जा रहा है। इस पर 40 लाख रुपए लागत आएगी। आचार्य विद्यासागर स्वणिम संयम महोत्सव समिति के संयोजक प्रवीण चौधरी ने बताया कि शिलान्यास समारोह में नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल व सचिव आशीष शर्मा अतिथि थे।
READ: स्मृति वन के रखरखाव पर सालाना 15 लाख व्यय करेगा

ध्वजारोहण जयकुमार पाटनी, अनिल जैन, प्रेमचंद सेठी, महावीर कोठारी, अशोक लोहाडिय़ा, सुनिल शाह, दीपक अजमेरा, एनके सेठी व महेंद्र सोगानी ने किया। मुख्य शिलान्यासकर्ता शांति देवी, प्रदीप, दिलीप, प्रवीण, नवीन चौधरी परिवार, प्रकाश छाबड़ा, प्रदीप-नरेश गदिया, कमल चंद्र, चिंतन बडज़ात्या, जयकुमार, अनिलकुमार बडज़ात्या ने किया। पण्डित पदमचद काला ने यह कार्य संपन्न कराया।
समाजजनों ने श्रमदान किया। प्रथम शीला समाज की 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 18 प्रतिभाओं से रखवाई गई। आर्टिटेक्ट अर्पित जैन व कारीगर का सम्मान किया। सोहन गंगवाल, नरेश गोधा, अजय बाकलीवाल, सुरेन्द्र छाबड़ा, प्रकाश गंगावल मौजूद थे।
तेरापंथ फोरम के अध्यक्ष 9 को आएंगे

भीलवाड़ा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में सेन्ट्रल जॉन की मीट 9 जून को भीलवाड़ा में होगी।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित शिरकत करेंगे। अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गांधी ने बताया कि मीट में बीकानेर , जयपुर , रतलाम, इंदौर, गंगानगर, उदयपुर, राजसमंद तथा भीलवाड़ा सहित 8 शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सचिव सिद्धार्थ जैन के अनुसार द्वितीय चरण में शाम 5 बजे पारिवारिक सेमिनार का आयोजन पुर रोड स्थित कांची रिसोर्ट में होगा।

Home / Bhilwara / 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 18 प्रतिभाओं से रखवाई 31 फीट के कीर्ति स्तम्भ की नींव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो