भीलवाड़ा

पानी में बुझ गए भीलवाड़ा जिले के चार चिराग

- करेड़ा और कोटड़ी क्षेत्र में तीन घटनाएं - दो बच्चे नहाने उतरे और दो मवेशी चराने निकले - परिजनों में मचा कोहराम, गांवों में शोक की लहर

less than 1 minute read
Jul 30, 2023
पानी में बुझ गए भीलवाड़ा जिले के चार चिराग

भीलवाड़ा जिले में तीन घटनाओं में एक बालिका समेत चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें करेड़ा क्षेत्र में दो और कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक घटना हुई। दो बच्चे मवेशी चराने गए थे जबकि दो जलाशय में नहाने उतरे। बच्चों की मौत से घर में कोहराम मच गया। इनके गांवों में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

करेड़ा थानाप्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि डेलास निवासी चौदह वर्षीय विष्णुसिंह राजपूत नौवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को विद्यालय में अवकाश होने से बकरियां चराने गया। कोठारी नदी के एनीकट के पास से गुजरा। पैर फिसलने से एनीकट में गिर गया। आसपास मौजूद लोग आए, तब तक विष्णु डूब चुका था। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला। परिजनों के वहां पहुंचने से मौके पर कोहराम मच गया।

उधर, दूसरी घटना टोकरा चौराहे पर हुई, जहां धपडा निवासी नौ वर्षीय ठाकुरसिंह रावत खेत से पशुओं को नाडी में पानी पिलाने गया। वहां पैर फिसलने से बालक नाडी में गिर गया। खेत पर मौजूद लोगों ने बाहर शव निकाला।इसी तरह कोटड़ी क्षेत्र के सरसड़ी में प्रहलाद लुहार (7) व पिंकी बलाई (9) साथी बालक- बालिकाओं के साथ एनीकट पर नहाने गए। वहां पैर फिसलने से एनीकट में गिर गए। दोनों की डूबने से मौत हो गई। यह देखकर साथी बच्चों ने शोर मचाया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आए। दोनों को निकाल कर कोटड़ी अस्पताल लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया। गांव में शोक कर लहर छा गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई।

Published on:
30 Jul 2023 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर