31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचा एक भी अधिकारी, एसडीएम ने फोन कर एक—एक को बुलाया

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, General Meeting of Panchayat Samiti hurda in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest bhilwara news in hindi

हुरड़ा पंंचायत समिति की साधारण सभा में अधिकार‍ियों के आने का इंतजार करते जनप्रतिन‍िधि

हुरड़ा।
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा। जनप्रतिनिधियों के काफी इंतजार के बाद भी अधिकारियों ने नहीं आने पर प्रधान ने इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची उपखंड अधिकारी ने एक—एक अधिकारी को फोन कर मीटिंग में आने लिए पाबंद किया। तब कहीं जाकर अधिकारी बैठक में पहुंचे और साधारण सभा की बैठक शुरू हुई।

READ: पांच बार जमा हुई कर्मचारियों के खाते में वेतन की राशि, फिर हुई डेबिट


जानकारी के अनुसार पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सुबह 11 बजे प्रधान घीसी देवी भील की अध्यक्षता में शुरू होनी थी। इसमें एक भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा। जिससे बैठक के मौजूद जनप्रतिनिधि अधिकारियों का इंतजार करते रहे। बाद में उन्होंने उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत को इसकी सूचना दी। उन्होंने एक—एक अधिकारी को फोन कर मीटिंग में आने के लिए पाबंद किया। अधिकारियों के पहुंचने पर बैठक शुरू हो पायी।

READ: मौसमी बीमारियों का प्रकोप के साथ लैब टेक्नीशियन की हड़ताल ने बढाई परेशानी

छाया रहा विद्युत कटौती का मामला
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में विद्युत कटौती का मामला छाया रहा। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हो रही अनियमित विद्युत कटौती, कनक्शन में आ रही परेशानी, कनक्शन नहीं होने के बावजूद बिल आने के मुद्दे छाए रहे। बैठक में साथ ही बारिश से खराब हुई क्षेत्र की सड़कों का मुद्दा भी छाया रहा। कई जगहों पर पेयजल की समस्या भी उभरकर सामने आई।

अधिकारियों के बैठक में नहीं आने से आक्रोशित हुए जनप्रतिनिधि
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों के नहीं आने से जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए। समय पर सूचना देने के बावजूद अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। आखिरकार उपखंड अधिकारी को स्वयं एक—एक अधिकारी को फोन कर बैठक में बुलाना पड़ा। जिसके बाद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुरू हो पायी

Story Loader