
Guru Purnima festival is being celebrated with enthusiasm and devotion, Sawan starts tomorrow
गुरु पूर्णिमा महोत्सव शहर के विभिन्न मंदिरों में गुरुवार को मनाया जा रहा है। शुक्रवार से सावन की शुरुआत होगी। शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है। सुबह 9 बजे से ही भक्तों की ओर से गुरु पूजन शुरू हो गया है। भक्त गुरु के रूप में महंत बाबूगिरी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। भक्तों को गुरु दीक्षा दी जाएगी। हनुमानजी की प्रतिमा का भी विशेष शृंगार किया जाएगा। भक्तों के लिए महाप्रसादी का भी आयोजन होगा।
बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में गुरुवार सुबह 8 बजे से ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। भक्तगण हनुमानजी को अपना गुरु बनाना चाहते हैं वह हनुमानजी को गुरु भाव से पूजन करेंगे। उसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती सद्गुरु धाम वरूवाला एवं मंदिर के पुजारी स्व. गोविंद शर्मा की चित्र पूजा वैदिक रूप से पंडितों की ओर से कराई जाएगी। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। छोटी हरणी स्थित संत आशाराम बापू आश्रम पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव से मनाया जाएगा। यह जानकारी आश्रम संचालक कैलाश शर्मा ने दी। मिर्च मंडी के पास स्थित बाबा भैरुनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पूजारी मोहनलाल बड़गुर्जर ने बताया कि शाम को आरती के बाद प्रसादी का आयोजन होगा।
कल से सावन महोत्सव
सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। इसके लिए शहर के सभी शिवालयों को सजाया गया है। शहर के प्रमुख हरणी महादेव मंदिर में विशेष शृंगार किया जाएगा। मंदिर में विद्युत सजावट की गई है। सावन का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू होगा। सावन में भक्तों को भगवान शिव की आराधना का मौका मिलेगा। सावन में इस बार चार सोमवार होंगे। पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा। पंडित अशोक व्यास के अनुसार मान्यता है जो भक्त पूरी श्रद्धा से सावन में भगवान शिव की आराधना करता है। उसकी सभी मनोकामना भोले शंकर जरूर पूरी करते हैं। सावन के दौरान संयोग में श्रद्धालु इस बार बाबा का गुणगान भी कर सकेंगे।
Published on:
10 Jul 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
