भीलवाड़ा

भीलवाड़ा शहर में झमाझम, 8 इंच बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न

बांध-तालाब का बढ़ने लगा जल स्तर, झरने बहे, बनास नदी में पानी की आवक, बाइक बही, कार फंसी भीलवाड़ा 8, मांडलगढ़ व हमीरगढ़ में 5-5, कोटड़ी व बनेड़ा में 4-4 इंच बारिश

3 min read
Jun 22, 2025
Heavy rain in Bhilwara city, many colonies submerged due to 8 inches of rain

भीलवाड़ा जिले में शनिवार को जमकर बारिश हुई। लगातार तेज बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। जिले के कई गांव व कस्बों में यही हालात बने रहे। भीलवाड़ा शहर में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 199 एमएम बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश में सड़कें दरिया बन गईं। विजयसिंह पथिक नगर के मकानों में पानी धुस गया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने गड्ढे में गाड़ी फंस गईं। सांगानेरी गेट के पास एक बाइक नाले में बह गई। जल संसाधान विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में 199 एमएम, मांडलगढ़ 130 एमएम, हमीरगढ़ 125, कोटड़ी 111, बनेड़ा 101 एमएम तथा कारोईकलां 89 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते बांधों व तालाबों में भी पानी की आवक हुई है। जैतपुरा बांध में 5 इंच व मेजा बांध में 2 इंच, उम्मेदसागर बांध में डेढ इंच बारिश दर्ज की गई।

शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा रहा और भीलवाड़ा शहर समेत जिले के कई गांवों में लगातार बारिश होती रही। जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है, वहीं आमजन को परेशानी उठानी पड़ी है।

बिजली आपूर्ति बाधित, सड़कें जलमग्न

टेक्सटाइल सिटी में मेघ जमकर बरसे। इसके कारण कई कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। वही शहर की पॉश कॉलोनियां, विभिन्न चौराहे जलमग्न हो गए। इसमें मुख्य रूप से विजयसिंह पथिक नगर व बसंत विहार के मकानों में पानी घुस गया। सांगानेरी गेट, शास्त्रीनगर, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, श्रीगेस्ट हाऊस, बीएसएनएल रोड़, रामद्वारा रोड, बाहला, देवरिया बालाजी, सूचना केंद्र के पीछे बरसाती पानी भरने से मार्ग सूरी तरह से जाम हो गए। गांधीसागर तालाब की रपट भी चलने लगी है। बारिश के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश ने खाेल दी नगर निगम की पोल

मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नालों में कचरा भरा होने से चौतरफा पानी भर गया। कचरा सड़कों पर फैल गया। लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों पर गुस्सा निकाला। नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने शहर की कॉलोनियों का दौरा किया। कॉलोनियों में पानी भरा होने से लोगों ने खरी-खोटी सुनाई। जलभराव के कारण कई जगह जाम के हालात बने रहे। कई जगहों पर तीन से चार फीट पानी भर गया। पानी निकालने के लिए शास्त्रीनगर क्षेत्र में कई दीवारों को तोड़ना पड़ा।

गड्ढों में फंसे वाहन

शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भरने से सड़के तक टूट गई। गंगापुर चौराहा, गंगापुर रोड, एसके प्लाजा चौराहा, पुराना आरटीओ रोड़, रोडवेज बस स्टैंड के सामने, सीतारामजी की बावड़ी चौराहा पर पानी भर जाने से सड़कों पर गड्ढे पड गए। इसके कारण वाहन चालकों को गड्ढे तक नजर नहीं आए। कई जगह वाहन फंस गए। ऐसे में बारिश के मौसम में वाहन चलाना मुश्किल भरा हो गया है। नगर निकायों ने बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क का काम किया था, लेकिन वह सब मात्र खानापूर्ति नजर आए। वही सीवरेज के गड्ढों के कारण भी वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा।

विजय सिंह व बसंत विहार की समस्या का कब होगा समाधान

हर साल बारिश में विजयसिंह पथिकनगर व गांधीनगर के बंसत विहार में पानी भरने की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जबकि क्षेत्र के लोग पिछले चार-पांच साल से पानी भरने की समस्या को नगर निगम के महापौर राकेश पाठक व जिला कलक्टर के सामने रख चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। इस बार भी बारिश में इन दोनों कॉलोनियों में पानी भर गया है। पानी घरों में चला गया।

जिला भीलवाड़ा में बारिश की स्थिति

  • भीलवाड़ा 199 एमएम
  • मांडलगढ़ 130 एमएम
  • हमीरगढ़ 125 एमएम
  • कोटड़ी 111 एमएम
  • बनेड़ा 101 एमएम
  • कारोईकलां 89 एमएम
  • शाहपुरा 60 एमएम
  • बनेड़ा 56 एमएम
  • मांडल 54 एमएम
  • सहाड़ा 43 एमएम
  • डाबला 41 एमएम
  • हुरडा 40 एमएम
  • शंभूगढ 18एमएम
  • आसींद 17 एमएम

बांधों व तालाब में पानी की आवक

  • जैतपुरा बांध 125एमएम
  • मेजा बांध 58 एमएम
  • उम्मेदसागर बांध 40 एमएम
  • आगूंचा तालाब 32 एमएम
  • अरवड बांध 27 एमएम
  • कोठारी बांध 27 एमएम
  • सरेरी बांध 18 एमएम
Published on:
22 Jun 2025 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर