5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर विभाग की कार्रवाई: कमीशन के फेर में कर रहे लाखों की बोगस एंट्री

आयकर विभाग की जांच में बोगस कार्य करने वाले फर्जी कई सीए के नाम सामने आए

less than 1 minute read
Google source verification
Income Tax Department's action: People are making bogus entries worth lakhs in pursuit of commission

Income Tax Department's action: People are making bogus entries worth lakhs in pursuit of commission

आयकर विभाग की जांच में बोगस कार्य करने वाले फर्जी कई सीए के नाम सामने आए हैं। उनके खिलाफ विभाग कानूनी तौर पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए है। जांच के बाद कई ऐसे फर्मो के नाम सामने आए जो लाखों रुपए का चंदा देकर 2 से 4 प्रतिशत का कमीशन देने के बाद शेष राशि वापस नकद प्राप्त कर रहे हैंं। जांच में कुछ आईटीआर तैयार करने वालों और बिचौलियों की ओर से संचालित संगठित रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो फर्जी कटौतियों और छूटों का दावा करते हुए रिटर्न दाखिल कर रहे थे।

इन धाराओं में ले रहे छूट

जांच में पता चलता है कि धारा 10(13ए), 80जीजीसी, 80ई, 80डी, 80ईई, 80ईईबी, 80जी, 80जीजीए और 80डीडीबी के तहत कटौतियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। बिना किसी वैध प्रमाण के छूट का दावा किया गया है। यह सभी छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को फर्जी तौर पर चंदा दे रहे थे। जो करदाताओं को कमीशन के बदले में यह कारनामा कर रहे थे। कुछ आईटीआर तैयार करने वाले बल्क में रिटर्न दाखिल करने के लिए अस्थायी ईमेल आईडी बनाते हैं, जिन्हें बाद में बंद कर देते है। इसके कारण इनका पता भी नहीं चल पा रहा था। विभाग का मानना है कि इन कर चोरी रैकेट के पीछे कोई मास्टरमाइंड काम कर रहा है।