
Indore Income Tax team took action at two places in Bhilwara
राजनीतिक दलों को बोगस चंदा देने व टैक्स में फर्जी तरीके से छूट लेने के मामले में इंदौर आयकर विभाग की टीम ने भीलवाड़ा में छापे मारे। टीम दो स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। मध्यप्रदेश के एक राजनीतिक दल भारतीय सामाजिक पार्टी को बोगस चंदा देने के दस्तावेज के आधार पर भीलवाड़ा में यह कार्रवाई की जा रही है।
आयकर विभाग के अनुसार भारतीय सामाजिक पार्टी को बोगस चंदा देने के तार भीलवाड़ा से भी जुड़े हैं। इसे लेकर मंगलवार रात को एक साथ दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई। संजय कॉलोनी में तो एक युवक को टीम ने भागते हुए पकड़ा। बताया जा रहा है, टीम उसके मोबाइल को खंगाल रही है। इसमें कई चैट भी मिली हैं। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जमीन से जुड़े दस्तावेज व रसीद बुक भी मिली है। इसके आधार पर पूछताछ चल रही है। एक अन्य स्थान पर भी कार्रवाई चल रही है।
इंदौर टीम के अनुसार विभाग ने एक ही कम्प्यूटर और आइडी से रिटर्न फाइल कर छूट लेने वाले 40 हजार से अधिक लोगों को चिह्नित किया। इनमें से कई फर्म, सीए व टैक्स प्रैक्टिशनर्स हैं। जांच में पता चला कि गलत तरीके से देश में 1045 करोड़ के क्लेम वापस लिए गए। इंदौर में सीए के यहां से 5 करोड़ का फर्जी रिफंड पकड़ाया।
कैसे हुआ खुलासा
अब आगे क्या होगा
आयकर विभाग इन सभी मामलों में विस्तृत पूछताछ करेगा और फर्जी रसीदें दिखाकर टैक्स में छूट लेने वालों को नोटिस भेजेगा। साथ ही चंदा देने के फर्जी दावों को मंजूरी देने वाले नेटवर्क पर भी शिकंजा कसेगा। अभियान का उद्देश्य आमदनी छिपाकर, फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से टैक्स में छूट लेने वालों को बेनकाब करना है, ताकि टैक्स व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
Published on:
17 Jul 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
