
कारोही थाना पुलिस ने अंधविश्वास के कारण चार माह की पोती को दागने के आरोप में दादा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
बागोर।
कारोही थाना पुलिस ने अंधविश्वास के कारण चार माह की पोती को दागने के आरोप में दादा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की संल्पितता के बारे में जांच की जा रही है।
थानाप्रभारी सुनील चौधरी के अनुसार रामा का खेड़ा निवासी भगवानलाल भील को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। आरोपित ने मासूम पोती को निमोनिया ठीक नहीं होने पर गर्म तार से दाग दिया था। हालत बिगडऩे पर अजमेर रैफर कर दिया था। मालूम हो, गंगापुर क्षेत्र के रामा का खेड़ा निवासी उदयलाल भील की चार माह की पुत्री नंदनी को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। पांच दिन पूर्व बालिका के दादा भगवानलाल ने गर्म तारों से दाग दिया।
दागने से नंदनी के पेट पर निशान हो गए। इस बीच बालिका की हालत और बिगड़ गई। रातभर बच्ची दागने से रोती रही। परिजन उसे रविवार रात एमजीएच लेकर पहुंचे। वहां उसे भर्ती कर लिया। बच्ची के पेट पर जलने के दाग देखकर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुमन त्रिवेदी की ओर से कारोही थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
बनास नदी में छापा, बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर जब्त
मंगरोप. थाना क्षेत्र के खाती खेड़ा ग्राम के पास बुधवार शाम को खनिज विभाग की टीम ने बनास नदी में दबिश देकर बजरी भरते दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। खनि कार्यदेशक रितुनाथ ने बताया कि बजरी दोहन पर रोकथाम के लिए गठित दल ने गश्त के दौरान खाती खेडा ग्राम के पास बनास नदी में दबिश दी। मौके पर बजरी माफियाओं द्वारा दो ट्रैक्टरों में बजरी भरी जा रही थी। टीम को देख बजरी माफिया भाग गए। टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर मंगरोप थाने में खड़ा करवाया।
Published on:
21 Mar 2018 08:19 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
