29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म तार से मासूम को दागने के आरोप में दादा गिरफ्तार

अंधविश्वास के कारण चार माह की पोती को दागने के आरोप में दादा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Innocent arrested grandfather for allegedly firing in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कारोही थाना पुलिस ने अंधविश्वास के कारण चार माह की पोती को दागने के आरोप में दादा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

बागोर।

कारोही थाना पुलिस ने अंधविश्वास के कारण चार माह की पोती को दागने के आरोप में दादा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की संल्पितता के बारे में जांच की जा रही है।

READ: विजया राजे सिंधिया के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज, लगेगी आदमकद प्रतिमा


थानाप्रभारी सुनील चौधरी के अनुसार रामा का खेड़ा निवासी भगवानलाल भील को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। आरोपित ने मासूम पोती को निमोनिया ठीक नहीं होने पर गर्म तार से दाग दिया था। हालत बिगडऩे पर अजमेर रैफर कर दिया था। मालूम हो, गंगापुर क्षेत्र के रामा का खेड़ा निवासी उदयलाल भील की चार माह की पुत्री नंदनी को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। पांच दिन पूर्व बालिका के दादा भगवानलाल ने गर्म तारों से दाग दिया।

READ: छत के रास्ते मकान में घुसे लुटेरे, दम्पती और बेटी पर हमला कर दो लाख के गहने छीन भागे

दागने से नंदनी के पेट पर निशान हो गए। इस बीच बालिका की हालत और बिगड़ गई। रातभर बच्ची दागने से रोती रही। परिजन उसे रविवार रात एमजीएच लेकर पहुंचे। वहां उसे भर्ती कर लिया। बच्ची के पेट पर जलने के दाग देखकर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुमन त्रिवेदी की ओर से कारोही थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

बनास नदी में छापा, बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर जब्त

मंगरोप. थाना क्षेत्र के खाती खेड़ा ग्राम के पास बुधवार शाम को खनिज विभाग की टीम ने बनास नदी में दबिश देकर बजरी भरते दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। खनि कार्यदेशक रितुनाथ ने बताया कि बजरी दोहन पर रोकथाम के लिए गठित दल ने गश्त के दौरान खाती खेडा ग्राम के पास बनास नदी में दबिश दी। मौके पर बजरी माफियाओं द्वारा दो ट्रैक्टरों में बजरी भरी जा रही थी। टीम को देख बजरी माफिया भाग गए। टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर मंगरोप थाने में खड़ा करवाया।

Story Loader