
गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम-फोन नंबर सोशल मीडिया पर होंगे जारी
सोशल मीडिया के माध्यम से अब आमजन को यह जानकारी हो सकेगी कि रात्रि गश्त में जिले में कौन से पुलिस अधिकारी गश्त पर है और उनके मोबाइल नंबर क्या हैं। ताकि आवश्यकता होने पर संपर्क कर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि भीलवाड़ा में रात्रि गश्त व्यवस्था को और प्रभावी करने के लिए भीलवाड़ा पुलिस के फेसबुक, एक्स, इन्स्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर रात्रि गश्त ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों की सूची व मोबाइल नंबर डाले जा रहे हैं।
सिंह ने कहा कि आमजन पुलिस को सूचना देने में संकोच करते हैं। किसी भी प्रकार का संशय होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें तो अपराध को रोकने में मदद मिलती है। अब प्रतिदिन शाम को सोशल मीडिया हैंडल व व्हाट्सएप ग्रुपों में सीओ सर्किलवार रात्रि गश्त ड्यूटी में लगे अधिकारियों की सूची व मोबाइल नंबर डाले जाएंगे। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के इस नवाचार से आम जन को राहत मिलेगी।
Published on:
12 Jan 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
