30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की

जहाजपुर भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा ने धरने के दौरान हनुमाननगर थाना प्रभारी स्वागत पाण्डया से धक्का मुक्की की। इसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक हुई। मीणा के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ता भी गुस्सा उठे। यहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने बाद में िस्थति को संभाला और मामला शांत किया। लेकिन सांझ ढलने तक विधायक मीणा व ग्रामीण धरने से नहीं उठे।  

less than 1 minute read
Google source verification
जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की

जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के रावत खेड़ा कस्बे में राजकीय विद्यालय के सामने शुक्रवार दोपहर बजरी के ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं रामपुरा के ग्रामीण भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की अगुवाई में मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर चिकित्सालय परिसर में धरने पर बैठ गए।

करीब पांच घंटे बाद विधायक मीणा कार्यकर्ताओं के साथ जहाजपुर में चावंडिया चौराहा आ गए और यहां फिर धरने पर बैठ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी फिर मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। यहां ग्रामीणों के फिर से धरने को लेकर हनुमाननगर थाना प्रभारी स्वागत पांडया गुस्सा उठे और बोल उठे की, हम और कोई राज कार्य नहीं करे, इस पर विधायक मीणा भी आपा खो बैठे। उन्होंने पाण्डया से धक्का मुक्की की। इसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक हुई। मीणा के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ता भी गुस्सा उठे।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी कन्हैया लाल (27) पुत्र मगना मीणा शुक्रवार दोपहर पत्नी राधा देवी को डॉक्टर को दिखाने मोटरसाइकिल से जहाजपुर चिकित्सालय आया। यहां जांच रिपोर्ट के आने में देरी होने से वह पशुओं को पानी पिलाने के लिए पत्नी को चिकित्सालय में छोड़ कर चला गया। रास्ते में दोपहर साढ़े बारह बजे रावत खेड़ा कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने तेज गति से आ रहे बजरीे के ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को चपेटे में ले लिया। हादसे में कन्हैया लाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार छोटे भाई का 5 वर्षीय पुत्र बाल बाल बच गया। शव को बाद में जहाजपुर चिकित्सालय में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

Story Loader