19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पार्किंग को लेकर पडोसियों में झगड़ा, कर्मचारी पर चाकू से हमला, इलाके में दहशत

आजाद मोहल्ले में सोमवार शाम को मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर दो पडोसियों में झगड़ा हो गया।

2 min read
Google source verification
knife attack bike parking in bhilwara

knife attack bike parking in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर के आजाद मोहल्ले में सोमवार शाम को मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर दो पडोसियों में झगड़ा हो गया। तैश में पडोसी ने दुकान पर कार्यरत कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी से इलाके में दहशत फैल गई। घायल युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भीमगंज थाना पुलिस ने हमले का मामला दर्ज कर लिया।

READ:गर्मी व उमस के कारण परिवार बरामदे में सोता रहा, चोर रोशनदान तोड़ ले गए लाखों का माल

थानाधिकारी दिनेश जीवनानी के अनुसार आजाद मोहल्ला में तस्वारिया निवासी गोवर्धन जाट दुकान पर काम करता है। दुकान के सामने रहने वाले पडोसी देवेन्द्र बूलिया से बाइक पार्र्किंग को लेकर सोमवार सुबह झगड़ा हो गया था। जैसे-तैसे लोगों ने समझाइश कर के दोनों को शांत किया। इस बीच शाम को दुबारा से दोनों झगड़ पड़े।

READ: जरा सी लापरवाही से घरों में दौड़ी मौत, लोगों को झेलना पड़ा लाखों रुपए का नुकसान, चारों तरफ मची अफरा तफरी


झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि देवेन्द्र ने गोवर्धन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे गोवर्धन के कनपट पर वार हुआ। घटना से आसपास के व्यापारी और अन्य लोग हतप्रभ रह गए। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। लहूलुहान हालत में गोवर्धन को एमजीएच ले जाया गया। सूचना पर भीमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।

महिला की चेन छीनने के मामले में दो संदिग्ध चढ़े हत्थे

भीलवाड़ा. आजादनगर में तीन दिन पूर्व पार्क में घूमकर मंदिर जा रही हंसा चौधरी के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि आजादनगर के बी सेक्टर निवासी हंसा चौधरी दो महिलाओं के साथ शनिवार शाम कोपार्क में घूमने गई। वहां से तीनों वापस मंदिर लौट रही थी। गौतम आश्रम के निकट दो युवक स्कूटर खड़ा कर बातचीत कर रहे थे। तीनों महिलाओं के आगे निकलते ही एक युवक स्कूटर स्टार्ट कर खड़ा रहा जबकि दूसरा भागकर हंसा के पास गया और पीछे से दो तोला वजनी सोने की चेन छीनकर भागने लगा। हंसा ने चेन को पकड़ ली। आधी चेन को लुटेरा ले गया जबकि आधी हंसा के हाथ में रह गई। घटनाक्रम निकट ही लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया।