
मांडल थाना क्षेत्र के सुरास में वार्ड पंच राजू दरोगा पर फायरिंग मामले में 18 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। राजू के गोली गर्दन में नसों के बीच फंसी है। इसे दूसरे दिन भी निकाला नहीं जा सका। हालत नाजुक होने से उदयपुर से अहमदाबाद रैफर कर दिया गया। उधर, एफआईआर में पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट का खनन कम्पनी में दबदबा बताया। कम्पनी ही चरागाह जमीन पर खनन करवा रही थी। ग्रामीणों के रोकने पर विवाद में फायरिंग हुई।
बाइक सवार ने किया हमला, गिरफ्तारी अब तक नहीं
एएसपी रोशन पटेल ने बताया कि सुरास निवासी राजू दरोगा पर शुक्रवार दोपहर खेत जाते बाइक सवार कुछ लोगों ने फायर कर दिया। फायरिंग करने वाले रविवार दूसरे दिन भी हाथ नहीं आए। गोली राजू के गर्दन में लगी। उसके पिता देबीलाल दरोगा ने मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि चरागाह जमीन पर जिंदल सॉ खनन कर रहा है। इस कम्पनी पर पूर्व मंत्री रामलाल जाट का दबदबा है। पूर्व मंत्री के पुत्र अंकित, उप प्रधान राजू जाट और कम्पनी प्रतिनिधि चरागाह जमीन पर अवैध खनन कर रहे हैं। राजू दरोगा और ग्रामीणों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो हमला किया गया। भीलवाड़ा पुलिस ने 18 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Published on:
05 Feb 2024 11:09 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
