भीलवाड़ा. महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत आरके कॉलोनी के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में संस्कार पाठशाला के छात्रों ने महावीर भगवान की पूजा की।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि आरके कॉलोनी, पथिकनगर, वर्धमान कॉलोनी, सिंदरी के बालाजी से भी भक्त मंदिर आए। इनमें मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पुत्र भी शामिल थे। आदिकुमार, सम्यक बडजात्या, सिद्धम सेठी, संयम कोठारी, हितार्थ शाह, अर्हम सेठी ने भगवान की प्रतिमा पर अभिषेक व शान्तिधारा की।इस अवसर पर 8 वर्ष से अधिक उम्र के सम्यक बडजात्या, सिद्धम सेठी, संयम कोठारी, हितार्थ शाह, अर्हम सेठी ने महावीर भगवान की प्रतिमा पर अभिषेक भी किया। कोषाध्यक्ष राजकुमार सेठी ने बताया कि पूनम कोठारी, जम्बू पाटनी, पुष्पा बाकलीवाल के सहयोग से छात्रों ने संगीत, भजन के साथ अष्टद्रव्य से देव शास्त्र गुरु एवं महावीर भगवान की पूजन की। बच्चो ने भक्ति नृत्य कर पूजा अर्चना की। बुधवार रात मीना हुमड, पिंकी शाह, दीप्ति अजमेरा, अंजली गदिया आदि ने भजनों एवं नृत्य से भगवान की आराधना की।