
शहर के राजीव गांधी उद्यान में वर्षो पहले शहरवासियों के मनोरंजन के लिए बनाया मिनी चिडि़याघर देखरेख के अभाव में गार्ड रूम बन गया है
भीलवाड़ा।
शहर के राजीव गांधी उद्यान में वर्षो पहले शहरवासियों के मनोरंजन के लिए बनाया मिनी चिडि़याघर देखरेख के अभाव में गार्ड रूम बन गया है। चिडि़याघर में छोड़े गए खरगोश, बतख, हंस, चिडि़या व अन्य पशु-पक्षी करीब तीन साल पहले ही अकाल मौत का शिकार हो गए लेकिन अब तक किसी ने सुध नही ली।
READ: सामग्री खरीद काम कराया, नहीं चुकाए 607 करोड़
चिडि़याघर में पशु-पक्षियों की मौत के बाद ना तो सुध ली गई और ना ही वहां ना पुन: पशु-पक्षी छोड़े गए। तीन सालों से उद्यान के सुरक्षाकर्मी ने उसे रहने का रूम बना लिया है। जहां रंग बिरंगी चिडि़याएं वहां आने वाले लोगो को लुभाती थी वही अब वहां रखा कबाड़ उन्हे चिड़ाता नजर आता है।
फव्वारे भी बन्द, टाइल्स हो गई क्षतिग्रस्त
नेहरू उद्यान के पीछे स्थित इस गार्डन में चिडि़याघर के बन्द हो जाने के साथ ही मुख्य द्वार के सामने लगे फव्वारे भी काफी समय से बन्द पड़े है। शारीरिक दर्दो से निजात दिलाने के लिए लगाई गई एक्युप्रेशर टाईल्स भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पार्क में सफाई का अभाव होने के साथ ही गन्दगी के ढेर लगे हुए है। बिजली के पेनल बॉक्स खुले पड़े है। मुलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। टॉयलेट नही होने से लोगो को परेशान होना पड़ता है। गार्डन के बाहर नाला ढका नही होने से गार्डन में भयंकर बदबू आती है।
बधिर बाल समिति की आठ बीघा जमीन का आवंटन निरस्त
सरकार ने बधिर बाल कल्याण समिति को आवंटित जमीन शर्तों की पालना नहीं करने पर निरस्त कर दी है। सरकार ने संस्था को जनहित के काम के लिए 8.18बीघा जमीन निशुल्क दी थी, जिसे कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने निरस्त कर दिया है। कलक्टर के आदेश में लिखा है कि समिति को 23 अप्रेल 1993 में 7.10 बीघा व 21अक्टूबर 1994 में १1.08 बीघा जमीन आवंटित की थी। इसमें भूमि का उपयोग आवंटन शर्तों के आधार पर नहीं किया गया।
साथ ही समिति ने जमीन का अन्य उपयोग कर लिया। अन्य संस्था भीलवाड़ा डिग्नीटी फाउंडेशन एंड चेरिटेबल ट्रस्ट को भूमि को सबलेट कर दिया। इस मामले में राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेश पर सुनवाई भी की लेकिन पालना नहीं करने पर इस जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया। साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि इस जमीन को कब्जे में लेकर बिलानाम दर्ज करें। साथ ही जो संपत्ति बनी हुई है उसे सरकार के कब्जे में लेने को कहा।
Published on:
04 Apr 2018 01:29 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
