
Police asking supplier's address in bhilwara
भीलवाड़ा।
जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम के हत्थे चढ़े 35 लाख की अफीम तस्करी के आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दो जनों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया। बीगोद पुलिस मामले की अग्रिम जांच कर रही है। इस मामले में अफीम सप्लायर का पुलिस पता लगाने के प्रयास कर रही है।
काछोला थानाप्रभारी दिलीपसिंह के अनुसार, हंसलो का खेड़ा के पास नाकाबंदी में सीआईडी सीबी टीम ने बाइक सवार दो जनों को रोका था। इनके पास 7.158 किलो अफीम बरामद हुई। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लाख रुपए आंकी गई। मौके से गांगीथला के बद्रीलाल गुर्जर तथा भगुनगर, काछोला के मेघराज धाकड़ को गिरफ्तार किया। बाइक भी जब्त की। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हुआ। अग्रिम जांच बीगोद थानाप्रभारी मूलचंद वर्मा को सौंपी गई। बीगोद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से तीन दिन के रिमांड के रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान सप्लायर का पता किया जा रहा है।
Published on:
05 Jun 2023 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
