10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का कहर! यहां पुलिया पर चली चार फीट पानी की चादर, आधा दर्जन बिजली के खंभे गिरे, कई बस्तियों में घुसा पानी

कस्बे की निचली बस्तियों में कई मकानों व दुकानों में पानी घुस गया है...

2 min read
Google source verification
Rain

भीलवाड़ा/बीगोद। बीगोद से खटवाड़ा सडक़ मार्ग स्थिल खाळ बुधवार को उफान पर आने से यह मार्ग दो घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा है। इस खाल पर बनी पुलिया पर करीब चार फीट पानी की चादर चल रही है। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई।

33केवी की बिजली लाईन गिरी
इधर बारिश के चलते रामनगर के पास 33केवी की बिजली लाईन गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय बिजली बन्द होने से बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि एक माह पूर्व ही यहां नई बिजली लाइन डाली गई थी। इस क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं। कस्बे की निचली बस्तियों में कई मकानों व दुकानों में पानी घुस गया है।

राजस्थान पर मेहरबान हुए मेघ
उदयपुर: शहर के केचमेंट एरिया में रात को अच्छी बारिश होने से शहर मेँ पानी की आवक अचानक से तेज हो गई है। पानी की आवक तेज होने से नंदेश्वर चैनल दो फीट चला। नंदेश्वर चैनल से होता हुआ यह पानी सीसारमा नदी जाता है और वहाँ से होता हुआ पिछोला में समाहित होता है। वहीँ दूसरी तरफ छोटा मदार के केचमेंट एरिये में अच्छी बारिश होने से एक रात में 7 फिट पानी की आवक हुई। गोगुन्दा में 4 इंच बारिश हुई है।

जयपुर: शहर से सटे हरमाड़ा क्षेत्र के आसपास के इलाकों में प्री-मानसून की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। आज सुबह से बिजली की कडकड़़ाहट और बादलों की गडगड़़ाहट के साथ जमकर बरसी बारिश ने प्रशासन की पोलखोल कर रख दी है। चहुंओर पानी, जलमग्न सडक़ें, ठप्प पड़ी सिग्नल यंत्रणा, अंधेरे में डूबा शहर कुछ इस तरह का माहौल आज मौसम की पहली बारिश कायम रहा। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से नदारद रही वर्षा आज तेज हवाओं के साथ आ धमकी।जहां दिनभर कभी तेज कभी रिमझिम बारिश शुरू ही रही। इस साल के मौसम की यह पहली जोरदार बारिश साबित हुई। पहली बारिश ने ही नाला सफाई और बरसाती पानी के निकास की व्यवस्था पूरी होने संबन्धी मनपा के दावों को झूठा साबित कर दिया। हरमाडा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों पर पानी जमा रहा। इसी दौरान सिग्नल यंत्रणा ठप्प पडऩे से कई जगहों पर जाम लगा रहा। उसी में ऑटो रिक्शा औऱ अनुशासनहीन वाहनचालकों की मनमानी यातायात की हालत को और भी विदारक बनाते रहे।

दौसा: मानपुर आस पास के इलाके शुरू हुई बरसात मौसम हुआ सुहाना।

झालावाड़: पनवाड़ मे आधे घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी। सडको पर बहने लगा बरसात का पानी। कई दिनो से किसानों को अच्छी बरसात का था इंतजार।