29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : रामनवमी: भय प्रकट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी…

- कई जगह छप्पन भोग धराया, भगवान श्रीराम के जन्म की मनाई खुशियां

2 min read
Google source verification
Ramnavami: Fear is revealed, kind and compassionate, beneficial for Kaushalya...,

Ramnavami: Fear is revealed, kind and compassionate, beneficial for Kaushalya...,

Bhilwara news : शहर में रविवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी पर मंदिरों में भक्त भजनों की धुन पर झूम रहे थे। भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए गए। राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमानजी की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। हनुमान चालीसा व सुंदरकांड की चौपाइयों ने माहौल को राममयी बनाया। दोपहर में प्रभु श्रीराम के जन्म पर मंदिरों में घंटे घड़ियाल बजे। नवरात्र की पूर्णाहुति पर हवन आदि हुए। कन्याओं का पूजन और भोजन के बाद गिफ्ट दिए गए। शहर के श्री राम मंदिरों में विशेष पूजा हुई।

पेच के बालाजी मंदिर में श्रीराम दरबार का श्रृंगार किया गया। मंगला आरती के बाद शिखर पर ध्वजा का पूजन हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल मानसिंहका ने ध्वज स्थापित किया। राम दरबार का दुग्धाभिषेक किया। छप्पन भोग लगाया। पंडित आशुतोष शर्मा ने आरती की। हनुमानजी महाराज का भी रजत चोला श्रृंगार हुआ। बाबाधाम अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि रोज माताजी का विशेष श्रृंगार, आरती, हवन, पूजन आदि हुए। रामनवमी पर पं. योगेन्द्र शास्त्री, शिवप्रकाश जोशी, गोविन्द गौतम ने पूर्णाहुति की। कन्याओं के पैर धोकर, तिलक लगाकर, मां की चुनरी ओढ़ाकर, फल भेंट कर भोजन कराया। नौगांवा में सांवलिया सेठ का रामलला के रूप में श्रृंगार किया। रामधाम में राम रामेश्वरम की प्रतिमा का श्रृंगार कर आरती हुई। श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों की धुन पर राम जन्म की खुशी में नृत्य किया। सोशल क्रू क्लब की ओर से जोधड़ास स्थित कच्ची बस्ती में गरीब बच्चों को भोजन करवाया तथा स्टेशनरी का वितरण किया। विनीता गर्ग, शिल्पा बापना, कनिका अग्रवाल व दीपिका शर्मा उपस्थित थी।

आजादनगर स्थित माँ दधिमती मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। दीपक शर्मा ने बताया कि माता का दुग्धाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया। दाधीच समाज न्यास अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल ओझा ने आभार जताया।

162 कन्याओं के पाद प्रक्षालन किया

विश्वेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 162 कन्याओ का पूजन एवं सामूहिक भोज कराया। संस्थापक सदस्य शिव नुवाल ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी के शिवाजी पार्क स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित आशुतोष ने कन्या पूजन किया।

128 यूनिट रक्तदान

रामनवमी पर महावीर हनुमान सेवा संस्थान एवं भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया। 128 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। महंत मोहन शरण ने दीप प्रज्ज्वलन किया। संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा व संरक्षक धनराज जाजू, राधेश्याम सोमानी, श्याम सुंदर चांडक, राधाकृष्ण सोमानी, गजानंद बजाज, कैलाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।