29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुग के रावण ने किया सीता का हरण

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Ravana of Kalyug did defeat Sita in bhilwara

Ravana of Kalyug did defeat Sita in bhilwara

भीलवाड़ा।


लंकाधिपति रावण ने साधु के भेष में वन में पहुंचकर में छलपूर्वक माता सीता का हरण कर लिया। सीता हरण के साथ ही राम लक्ष्मण की चिंता बढ़ गई। भगवान राम की आज्ञा पाकर भक्त हनुमान माता सीता की खोज में निकल पड़ते है। यह सब दृश्य रामलीला मंचन में हुआ, जो श्री रामलीला कमेटी आजाद चौक में करा रही है। रामलीला मंचन के सातवें दिन मंगलवार रात सीता हरण के साथ ही राम-शबरी मिलन, राम-हनुमान मिलन, बाली सुग्रीव युद्व व बाली का वध मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। इन प्रसंगों का स्थानीय कलाकारों ने सफल मंचन किया।

रावण का किरदार किशनलाल टेलर, सीता का किरदार माया पारीक, राम का किरदार दीपक सोनी, लक्ष्मण का किरदार सुमित पाराशर व हनुमान का किरदार घनश्याम छिपा ने निभाया। कमेटी अध्यक्ष गोविंद व्यास ने बताया कि आरती से शुरुआत हुई। नगर माहेश्वरी युवा सभा के अध्यक्ष हरीश पोरवाल, संरक्षक दिनेश काबरा, मंत्री मनीष मुंदड़ा, लायंस क्लब टेक्सटाइल सीटी के अध्यक्ष अनिल छाजेड़, महेश बचत एवं साख समिति के अध्यक्ष जगदीश ईनाणी, रौनक भदादा, अनूप समदानी, पंडित अशोक व्यास का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष गोविंद व्यास, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी, शिव नुवाल, अमित काबरा, रामचंद्र मुंदड़ा ने किया।

Story Loader