31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली मनाने घर जा रहे सात यात्री सड़क हादसे में घायल

बाइक चालक को बचाने के प्रयास में बस डिवाइडर पर चढ़ी सात यात्री घायल

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Road accident in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara,

मांडल क्षेत्र के रायसिंहपुरा में बस हादसे में घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराते लोग

माण्डल।

भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर रायसिंगपुरा के निकट सोमवार रात निजी बस मोटरसाइकिल चालक को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हो गए। ये यात्री दीपावली मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। मौके पर कोहराम मच गया। घायलों को रायला अस्पताल लाया गया। इनमें सभी को जिला मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया गया।

READ: धधका गोदाम, एक लाख मीटर कपड़ा जला, करोड़ों का नुकसान

जानकारी के अनुसार पूणे से जोधपुर जा रही निजी बस रायसिंगपुरा के निकट सड़क पार करके आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इससे बस में सवार यात्री एक-दूसरे पर गिर गए। यात्रियों की चित्कार निकल गई। जिस समय हादसा हुआ यात्री नींद में थे। यात्री दीपावली पर अपने घर लौट रहे थे।

READ: क्षतिग्रस्त नहरों पर फूटा किसानों का गुस्सा, अधिकारी को चुप कर बैठाया

दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर रायला पुलिस वहां पहुंची। बस में फंसे घायलों को रायला लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।

दो बाइक टक राई, एक की मौत, एक घायल

अमरगढ़ क्षेत्र में त्रिवेणी-जहाजपुर मार्ग पर अमरगढ़ के निकट झिकरी चौराहे पर सोमवार रात दो मोटरसाइकिलों के आपस में टकराने से एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल को काछोला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार जगमोहनपुरा निवासी भागुताराम गुर्जर (३६) रात में बाइक से गांगीथला जा रहा था। इस बीच झिकरी चौराहे पर अन्य बाइक से टकरा गया। इससे दूसरी बाइक पर सवार बालापुरा निवासी माधू गुर्जर भी घायल को हो गया। दोनों को काछोला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया। यहां भागुता को मृत घोषित कर दिया गया।

Story Loader