29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Made_in_kota: दिल्ली में रैम्प पर छाए क्षितिज-साक्षी

पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित हुए एक मॉडलिंग इवेंट में क्षितिज को बेस्ट वॉक ब्वॉय व साक्षी को मिस पॉपुलर के खिताब से नवाजा गया। ये दोनों भाई-बहन है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Modeling Event Winner

Delhi Modeling Event Winner

पूरी हाड़ौती जिसमें चार जिले कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ शामिल है। इतने विस्तृत क्षेत्र में युवाओं की संख्या में बहुतायत हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और वे अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाड़ौती का नाम रोशन कर रहे हैं।

एेसा ही उदाहरण है क्षितिज एवं साक्षी दीक्षित। जो भाई-बहन है। तलवंडी निवासी क्षितिज-साक्षी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने की ठानी तो मानो सफलता उनका ही इंतजार कर रही थी। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक मॉडलिंग इवेंट में क्षितिज को बेस्ट वॉक ब्वॉय का खिताब मिला। वहीं इसी रैम्प पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उसकी बहन साक्षी को मिस पॉपुलर के खिताब से नवाजा गया।

Read More: #Made_in_Kota: 4 हजार की नौकरी करने वाला कोटा का शरद बन गया बॉलीवुड का फैशन डिजाइनर


पूरी हाड़ौती से सिर्फ दो

स्टार लाइफ एंटरटेनमेंट की ओर से गत 28 फरवरी को कोटा में ऑडिशन हुआ जिसमें 500 युवाओं ने भाग लिया। फिनाले के लिए क्षितिज एवं साक्षी चुने गए। क्षितिज ने 22 व साक्षी ने 15 प्रतिभागियों को पछाड़ कर टॉप-5 में स्थान बनाया।

बच्चों पर कभी दबाव नहीं डाला

क्षितिज एवं साक्षी के पिता अनिल दीक्षित वद्र्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय में लिपिक हैं। उन्होंने बताया कि क्षितिज बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। साक्षी जयपुर के निजी कॉलेज में बीबीए फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने बताया कि मैंने दोनों बच्चों पर कभी दबाव नहीं डाला। मुझे उनकी उपलब्धि पर गर्व है। दोनों मॉडलिंग एवं एक्टिंग फील्ड में जाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader