
Delhi Modeling Event Winner
पूरी हाड़ौती जिसमें चार जिले कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ शामिल है। इतने विस्तृत क्षेत्र में युवाओं की संख्या में बहुतायत हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और वे अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाड़ौती का नाम रोशन कर रहे हैं।
एेसा ही उदाहरण है क्षितिज एवं साक्षी दीक्षित। जो भाई-बहन है। तलवंडी निवासी क्षितिज-साक्षी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने की ठानी तो मानो सफलता उनका ही इंतजार कर रही थी। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक मॉडलिंग इवेंट में क्षितिज को बेस्ट वॉक ब्वॉय का खिताब मिला। वहीं इसी रैम्प पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उसकी बहन साक्षी को मिस पॉपुलर के खिताब से नवाजा गया।
पूरी हाड़ौती से सिर्फ दो
स्टार लाइफ एंटरटेनमेंट की ओर से गत 28 फरवरी को कोटा में ऑडिशन हुआ जिसमें 500 युवाओं ने भाग लिया। फिनाले के लिए क्षितिज एवं साक्षी चुने गए। क्षितिज ने 22 व साक्षी ने 15 प्रतिभागियों को पछाड़ कर टॉप-5 में स्थान बनाया।
बच्चों पर कभी दबाव नहीं डाला
क्षितिज एवं साक्षी के पिता अनिल दीक्षित वद्र्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय में लिपिक हैं। उन्होंने बताया कि क्षितिज बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। साक्षी जयपुर के निजी कॉलेज में बीबीए फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने बताया कि मैंने दोनों बच्चों पर कभी दबाव नहीं डाला। मुझे उनकी उपलब्धि पर गर्व है। दोनों मॉडलिंग एवं एक्टिंग फील्ड में जाना चाहते हैं।
Published on:
09 Jun 2017 05:43 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
