
policeman
जम्मू- कश्मीर के बडगाम में एक पुलिस कांस्टेबल थाने रुम से चार राइफलें लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद पूरे दक्षिणी कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं खबरों के मुतबिक, चार रायफलों के साथ फरार हुआ कांस्टेबल आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।
सोमवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां निवासी कांस्टेबल सईद नावीद मुस्ताक शनिवार शाम बडगाम के भारतीय खाद्य निगम के गार्ड रूम से चार सेल्फ लोडिंग राइफल्स लेकर फरार हो गया। जिसके बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नावीद उनके संगठन में शामिल हो गया है।
पिछले एक साल के दौरान दक्षिण कश्मीर में 50 से अधिक युवा इस संगठन में शामिल हुए है। पिछले साल जनवरी में अनंतनाग के बिजबेहारा में पुलिस उप अधीक्षक के निवास में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) शकूर अहमद चार राइफल्स लेकर अधिकारी के आवास से फरार हो गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले एक घटना में श्रीनगर में तत्कालीन सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी का सुरक्षा कर्मी पुलिस कांस्टेबल नजीर पंडित दो एके-47 राइफल्स लेकर फरार हो गया था। हालांकि सुरक्षा बलों ने लूटे गये हथियारों को बरामद कर लिया था।
Published on:
22 May 2017 12:40 pm
