29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा के इस सरकारी स्कूल में कर दी यह बड़ी पहल, पूरे राजस्थान में हो रही वाहवाही

सप्ताह में दो दिन दिखेंगे अलग लुक में, और करेंगे नवाचार      

less than 1 minute read
Google source verification
This big initiative was done in this government school of Bhilwara, ac

This big initiative was done in this government school of Bhilwara, ac


भीलवाड़ा. सरकारी स्कूल में जब बच्चों के साथ शिक्षक भी एक जैसी ड्रेस पहनकर आएंगे तो अलग ही नजारा दिखेगा। इसी तरह की पहल जिले के एक स्कूल(Government school ) में हुई है। जहाजपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय लुहारीकलां में यह पहल हुई है। दो दिन पहले हुई बालसभा में प्रधानाध्यापक शंकरलाल मीणा की पहल पर यह निर्णय लिया गया। इसे अभिभावकों ने भी काफी सराहा है। फिलहाल सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को ही शिक्षक यह ड्रेस पहनकर आएंगे। इसमें शिक्षक टाई लगाकर भी आएंगे तो महिला शिक्षक भी एक कलर की साड़ी पहनकर आएगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह निर्णय स्टाफ ने सामूहिक रूप से बैठकर लिया है। इससे बच्चों के मन में भी यह आएगा कि जब हमारे शिक्षक एक जैसी ड्रेस पहनकर आ सकते हैं तो हमे भी नियमों की पालना करनी होगी। इससे एकरुपता भी बनी रहेगी।
---------
315 का है नामांकन
इस स्कूल में फिलहाल 315 का नामांकन है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इसे बढ़ाने के लिए और प्रयास कर रहे हैं। शिक्षकों का समूह अभिभावकों से मिलकर उन्हें सरकारी स्कूल में भेजने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। स्कूल में अभी कुल 22 का स्टाफ है।
------
सरकारी स्कूल में शिक्षक एक जैसी ड्रेस पहनेंगे। आई कार्ड और टाई लगाकर आएंगे। यह बहुत ही अच्छी पहल है। इसे और भी स्कूलों में लागू कराएंगे।
राधेश्याम शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

Story Loader