
Three accused sent to jail in bhilwara
भीलवाड़ा।
शहर में बड़ी वारदात की फिराक में हथियार लेकर घूम रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद भीमगंज थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश से जेल भिजवा दिया।
भीमगंज थाना पुलिस के अनुसार बुधवार शाम थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने भवानी नगर चौराहे के पास गश्त के दौरान चपरासी कॉलोनी निवासी दुर्गेश सेन, राजेन्द्र उर्फ राजूसिंह भाटी तथा रविन्द्र कुमार चौधरी को एक पिस्टल, रिवाल्वर व देशी कट्टा के साथ सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ आमर्स एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बाइक चोरी के आरोप में बाल अपचारी निरूद्ध
भीलवाड़ा. लव गार्डन के बाहर से एक माह पहले बाइक चोरी के आरोप में सुभाषनगर थाना पुलिस ने गुरूवार को एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया। पुलिस ने बाइक बरामद करने के बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जहां से उसे बाल सम्प्रेषण गृह भिजवा दिया।
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार 22 मई को कुलशंकर शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि वह गार्डन में घूमने आया था। लौटा तो बाइक नदारद मिली। गुरूवार को जरिए मुखबीर सूचना मिली थी कि एक बालक केशव हॉस्पिटल के निकट बाइक बेचने की फिराक में घुम रहा है। पुलिस पहुंची और उसे निरूद्ध कर लिया। दोपहर में उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जहां से उसे बाल सम्प्रेशन गृह भिजवा दिया गया।
संतुलन बिगडऩे से विमंदित कुएं में गिरा, मौत
भीलवाड़ा. रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित पोतड़ा का मंड देवनारायण मंदिर के पास गुरूवार शाम एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकलवाकर मांडल चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि स्टेशन नगर निवासी जगदीश (25) पिता लादूदास रंगास्वामी की पिछले कुछ समय से मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वह शाम को दौड़ता हुआ आ रहा था। इतने में संतुलन बिगडऩे से वह कुएं में गिर गया।
Published on:
22 Jun 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
