29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल के साथ दौलत लूटने वाली महज तीन घंटे की दुल्हन को तलाशने एमपी जाएगी पुलिस

शादी के महज तीन घण्टे ससुराल रूककर नकदी और गहने समेत फरार हुई दुल्हन और उसके साथियों की तलाश में पुलिस दल मध्यप्रदेश जाएगा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Three hours bride in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शादी के महज तीन घण्टे ससुराल रूककर नकदी और गहने समेत फरार हुई दुल्हन और उसके साथियों की तलाश में पुलिस दल मध्यप्रदेश जाएगा।

भीलवाड़ा।

शादी के महज तीन घण्टे ससुराल रूककर नकदी और गहने समेत फरार हुई दुल्हन और उसके साथियों की तलाश में पुलिस दल मध्यप्रदेश जाएगा। वहां सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाएगी।

READ: Patrika Campaign जागो शहर की सरकार: उधेड़ दिया शहर, रोक के बावजूद बन रही सड़कें


सहायक उपनिरीक्षक भंवरसिंह के अनुसार मूलत: किशनगढ़ निवासी विकास प्रजापत और उसके परिवार के साथ मध्यप्रदेश के कुछ लोगों ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी की। प्रारंभिक जांच में मामला किसी गिरोह से जुड़ा लग रहा है। यह लोग शादी कराने के नाम पर मोटी रकम एेंठ लेते और बाद में दुल्हन को भगा ले जाते है। हालांकि इस सम्बंध में मध्यप्रदेश के सम्बंधित थाना पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया। एएसआई सिंह के नेतृत्व में टीम जल्द ही एमपी जाएगी।

READ: रिश्ते हुए तार—तार, काका ने साथी की मदद से किया नाबालिग से किया दुष्कर्म


गौरतलब है कि जीजा के पास रह रहे किशनगढ़ हाल सिरकी मोहल्ला निवासी विकास प्रजापत और उसके साथ परिवार को झांसा देकर मध्यप्रदेश बुलाया गया। वहां विकास से युवती की शादी कराई गई। परिवार दुल्हन को लेकर भीलवाड़ा पहुंचा। महज तीन घण्टे घर में रहने के बाद कार में आए कुछ लोग सांस को चाकू से धमका कर 38 हजार रुपए नकद, मंगलसूत्र छीनकर दुल्हन के साथ फरार हो गए। इस सम्बंध में भीमगंज थाने में अदालत के दखल से मामला दर्ज कराया गया था।

कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत

माण्डल. क्षेत्र के भैरूखेड़ा गांव में गुरुवार को कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। माण्डल थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि भैरूखेड़ा गांव में कुएं पर चुनाई का काम चल रहा था। इस दौरान गांव में रहने वाला माधूसिंह रावत (60) कुएं में झांककर चुनाई कार्य देख रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर उसमें गिर गया। इससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में बाहर निकाल कर महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Story Loader