30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत के रास्ते मकान में घुसे लुटेरे, दम्पती और बेटी पर हमला कर दो लाख के गहने छीन भागे

कस्बे में मंगलवार देर रात लुटेरों ने धावा बोला। छत के रास्ते मकान में घुसे लुटेरे मुख्य दरवाजा खोलकर छिपकर बैठ गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Two lakh looted ornaments in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कस्बे में मंगलवार देर रात लुटेरों ने धावा बोला। छत के रास्ते मकान में घुसे लुटेरे मुख्य दरवाजा खोलकर छिपकर बैठ गए

लाडपुरा।

कस्बे में मंगलवार देर रात लुटेरों ने धावा बोला। छत के रास्ते मकान में घुसे लुटेरे मुख्य दरवाजा खोलकर छिपकर बैठ गए। परिवार के जगते ही उन पर हमला कर दिया। दम्पती और उनकी बेटी पर हमला करके दो लाख रुपए के गहने छीन ले गए। वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लूट का मामला माण्डलगढ़ थाने में दर्ज कराया गया।

READ: विजया राजे सिंधिया के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज, लगेगी आदमकद प्रतिमा


जानकारी के अनुसार लाडपुरा निवासी खानालाल सुथार के मकान में देर रात लकडि़यां लेकर आए तीन-चार जनें ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने मुख्य द्वार का दरवाजा खोल दिया ताकी भागने में आसानी रहे। इस दौरान लुटेरे छिपकर बैठ गए। खटपट की आवाज सुनकर बरामदे में सोई गृहस्वामी की पत्नी नारायणी की नींद खुल गई। दरवाजा खुला समझ कर उसे बंद करने के लिए उठी। इस दौरान छिपकर बैठे लुटेरों ने उसे पकड़ लिया। उसके गले में पहना सोने का तीन मांदलिया, रामनामी व पायजब खुला लिए। छीना-छपट्टी में धक्का देने से नारायणी का एक दांत टूट गया। पत्नी की चीख सुनकर खानालाल बचाव में दौड़ा। लुटेरों ने उसे पकड़ लिया और गला दबाकर उस पर बैठ गए। इस बीच पुत्री कमला भी वहां आई।

READ: पहले पर्ची के लिए घंटों लाइन में लगे, कमरे में पहुंचे तो डॉक्टर ही नहीं मिला

उसके कान से सोने का टॉप्स, मंगलसूत्र झपट लिया। तीनों को बंधक बना लिया। टॉप्स खींचने से कमला लहूलुहान हो गई। शोर-शराबा सुनकर पडोसी दौड़े, लेकिन उनका बाहर से दरवाजा बंद मिलने से असहाय हो गए। हो-हल्ला होने से लुटेरे भाग गए। उसके बाद पडोसियों ने परिवार को संभाला। सूचना पर माण्डलगढ़ थाने से सहायक उपनिरीक्षक रामलाल व लाडपुरा चौकी प्रभारी मदनलाल वहां पहुंचे। लुटेरों ने देवनारायण मंदिर के निकट कर मोपेड से आ रहे लोकेश दाधीच पर पथराव किया। दाधीच राजमार्ग पर स्थित होटल से घर लौट रहा था।

Story Loader