17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण में तबाही मचाने वाले ओखी ने ढहाया सितम, गर्म कपडों में लिपटाया

ओखी चक्रवात के चलते वस्त्रनगरी में भी दिसम्बर के पहले सप्ताह में ही सर्दी सितम ढहाने लगी है।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Winter in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Bhilwara news in hindi

दक्षिण भारत के तटीय इलाके में तबाही मचाने वाले ओखी चक्रवात के चलते वस्त्रनगरी में भी दिसम्बर के पहले सप्ताह में ही सर्दी सितम ढहाने लगी है। इससे जीना मुहाल हो गया है। तीसरे दिन भी सूर्य बादलों की कैद में रहा।

Bhilwara, Bhilwara news, Winter in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Bhilwara news in hindi

दिनभर बूंदाबांदी और सर्द हवाओं से धूजणी छूटती रही। रूक-रूक कर बारिश होने से इस सीजन का सबसे कम ठण्डा दिन रहा है। सर्दी ने जनजीवन को खास प्रभावित किया है। सुबह धुंध का असर देखा गया।

Bhilwara, Bhilwara news, Winter in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Bhilwara news in hindi

सर्दी के कहर के कारण गलन से दिन में कमरे में बैठना मुश्किल हो रहा। इसी के चलते कई दफ्तरों और घरों में हीटर जलाने पड़े। सड़क किनारे लोग अलाव जलाकर राहत लेने के जतन में लगे रहे। ऊनी कपड़े भी सर्दी का असर नहीं रोक पा रहे है। हवा चलने और बादलों से ठण्डक का अहसास रहा। इससे गलन बढ़ गई। घरों और दफ्तर में हीटर जलाने पड़े। मौसम का मिजाज देखकर लोग सिर से लेकर पैर तक ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे।

Bhilwara, Bhilwara news, Winter in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Bhilwara news in hindi

सर्दी और उसके ऊपर बारिश के कारण बच्चों का सुबह जल्दी उठकर स्कूल पहुंचना ही किसी परीक्षा देने से कम नहीं हो रहा। बसों और टेम्पो में यात्रा करने वाले बच्चों की तो हालत और खराब है। ऊनी कपड़ों से ढके होने के बावजूद बच्चे धूजते ही स्कूल पहुंच रहे है। छोटे बच्चों का तो ओर भी हाल खराब है।

Bhilwara, Bhilwara news, Winter in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Bhilwara news in hindi

सर्दी और उसके ऊपर बारिश के कारण बच्चों का सुबह जल्दी उठकर स्कूल पहुंचना ही किसी परीक्षा देने से कम नहीं हो रहा। बसों और टेम्पो में यात्रा करने वाले बच्चों की तो हालत और खराब है। ऊनी कपड़ों से ढके होने के बावजूद बच्चे धूजते ही स्कूल पहुंच रहे है। छोटे बच्चों का तो ओर भी हाल खराब है। अभिभावकों के लिए भी जल्छी उठकर बच्चों को तैयार करना मुश्किल हो रहा।